(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमरोहा: विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिये पहुंचे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, मायावती पर साधा निशाना
अमरोहा की नौगावां सादात सीट पर सपा-रालोद गठबंधन चुनाव लड़ रहा है. यहां उम्मीदवार जावेद आब्दी के समर्थन में पहुंचे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने बहुजन समाज पार्टी पर हमला किया. इसके अलावा उन्होंने योगी सरकार को भी घेरा.
अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के नौगावां सादात विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन के प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी के समर्थन में किसान जनसभा को संबोधित करने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे. उन्होंने गांव पपसरा में किसान जनसभा को संबोधित किया और किसानों को सपा की नीतियां गिनाईं और कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी को जिताने का काम करें और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें.
गांव पपसरा में पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रपाल चौधरी के आवास पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने सबसे पहले चौधरी चंद्रपाल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद किसान जनसभा को संबोधित किया और भाजपा की योगी और मोदी सरकार पर हमलावर हुए. उन्होंने उपचुनाव के प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी को नौगावां सादात विधानसभा सीट से भारी मतों से विजयी बनाने के लिए लोगों से कहा इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए मायावती पर भी निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि उनके बयान पहले भी आ चुके हैं और अब स्पष्ट हो चुका है कि वे विधान परिषद चुनाव में भाजपा की मदद करेंगी. इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनसभा में मुजफ्फरनगर दंगे का हवाला देकर जाटों को चेताने का काम किया था, जिस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं और हम समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि समाज जोड़ने का काम करेगा.
ये भी पढ़ें.