Phoolan Devi Martyrdom Day: फूलन देवी के शहादत दिवस के मौके पर जालौन के कालपी तहसील के शेखपुर गुड़ा गांव में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने फूलन देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फूलन देवी की मां से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और वहां पर लोगों से बातचीत कर समस्याओं को दूर करने की बात कही.
दिल्ली में की गई थी हत्या
बता दें कि, आज से 20 साल पहले जेल से रिहा होने के बाद सांसद बनी फूलन देवी की दिल्ली स्थित आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फरवरी-मार्च 2022 में उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए देश की विभिन्न पार्टियां निषाद समाज को लेकर अपने राजनीतिक समीकरण फिट करने में लगी हुई हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव और राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने कालपी के गांव शेखपुर गुड़ा में पहुंचकर फूलन देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और शॉल ओढ़ाकर उनकी मां और बहन का सम्मान किया.
समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने कहा कि गुड़ा खास फूलन देवी की जनस्थली है. इसीलिए शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने और उनके परिवार से मुलाकात करने आए हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही यहां की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा. शहादत दिवस पर सरकार से मांग है कि जहां पर फूलन देवी शहीद हुई थी उस अशोका रोड को स्मारक घोषित किया जाए. फूलन के परिवार की समाजवादी पार्टी ने हमेशा सहायता की है.
फूलन देवी पर बन चुकी है फिल्म
बता दें कि, 1994 में फूलन देवी के जीवन पर शेखर कपूर ने 'बैंडिट क्वीन' नाम से फिल्म भी बनाई जिसे खूब लोकप्रियता मिली. फिल्म अपने कुछ दृश्यों और फूलन देवी की भाषा को लेकर काफी विवादों में भी रही. 2011 में प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रकाशित अपने अंक में फूलन देवी को इतिहास की 16 सबसे विद्रोही महिलाओं की सूची में चौथे नंबर पर रखा था.
ये भी पढ़ें: