गोंडा: किसान यात्रा में शामिल होने से पहले प्रशासन ने सपा नेताओं को किया नजरबंद, भारी पुलिस बल तैनात
किसान यात्रा को लेकर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये गोंडा प्रशासन ने सख्त कदम उठाये हैं. यहां, सपा के दो पूर्व मंत्रियों को उनके घर पर ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया.
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के समर्थन में 'किसान यात्रा' में शामिल होने से पूर्व ही स्थानीय प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के दो पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह और योगेश प्रताप सिंह सहित गोंडा के सपा जिला अध्यक्ष आनंद कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव को उनके ही घर पर नजरबंद कर दिया. पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह अपने पैतृक आवास नवाबगंज के बल्लीपुर में नजरबंद करने के बाद सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम पहुंचने लगा.
भारी पुलिस संख्या में तैनात पुलिस ने लोगों को रोका. वहीं किसानों के हितों की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी तरबगंज को पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा.
सपा निकाल रही है किसान यात्रा
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाह्न पर जिले के सपा नेता किसान यात्रा निकालने वाले थे. वहीं पुलिस ने जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी सपा नेताओं के घर पर भारी पुलिस तैनात कर उनको घरों में नजरबंद कर दिया.
दूसरी तरफ करनैलगंज में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह अपने भभुआ स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट किए गए. उनके अगुवाई में परसपुर में किसान पद यात्रा निकाली जानी थी. उन्होंने भी इसे लेकर सरकार की आलोचना की है. वहां भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर भी पुलिस तैनात की गई है.
ये भी पढ़ें.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा में हवा हुई जहरीली, AQI बेहद खराब की श्रेणी में, बारिश से भी नहीं सुधरे हालात