Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों के बीच इस पर सियासत भी तेज हैं. कई विपक्षी दलों के नेताओं ने बीजेपी पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. इस बीच सपा नेता और पूर्व मंत्री आईपी सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सभी विपक्षी दलों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से संपन्न करने को कहा है.
सपा नेता ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल अकाउंट से भगवान राम के बाल स्वरूप की एक तस्वीर शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने सियावर रामचंद्र की जय का जयकारा भी लगाया है. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे बाल स्वरूप में भगवान राम मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं.
भगवान रामलला की तस्वीर को शेयर करते हुए सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, 'विपक्षी दलों से मेरी अपील है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहे राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम खूब धूमधाम से सम्पन्न कराये और दिल से सहयोग करे ताकि सौदागरों की दुकान अंतिम रूप से बन्द हो जाय.'
रामलला के दर्शन को जाएंगे अखिलेश यादव!
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कह चुके हैं कि उन्हें अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है. भगवान जब दर्शन के लिए बुलाते हैं तभी उनके दर्शन मिलते हैं. उससे पहले या बाद में कुछ नहीं होता है. वहीं उनकी पत्नी डिंपल यादव ने कहा है कि अगर उन्हें न्योता मिलेगा तो वो समारोह में शामिल होंगी, नहीं मिलेगा तो भी बाद में मंदिर के दर्शन करने जाएँगे.
राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर बीजेपी ने जिस तरह से इसे घर-घर ले जाने की तैयारी की है, उसके बाद विपक्षी दलों ने राम मंदिर के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बीजेपी आगामी चुनाव में इसका फ़ायदा उठाना चाहती है. वहीं कई दलों ने इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने से ही इनकार दिया है. कांग्रेस ने भी अभी तक इस पर अपना रुख़ साफ़ नहीं किया है.
Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर सीट से सपा का उम्मीदवार तय! अखिलेश यादव इस चेहरे पर लगाएंगे दांव