UP News: 'आतंकी फंडिंग के आरोपी संजय सरोज को BJP सांसद ने सम्मानित किया'- सपा का आरोप
IP Singh Attack on BJP: बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने एक कार्यक्रम में बीजेपी सांसद संजय सरोज को भगवा गमछा पहनाया और पार्टी में शामिल कराया. इसे लेकर यूपी की सियासत में हलचल तेज है.
![UP News: 'आतंकी फंडिंग के आरोपी संजय सरोज को BJP सांसद ने सम्मानित किया'- सपा का आरोप SP Leader IP Singh Attack on BJP MP Sangam Lal Gupta Accused Terror Funding Sanjay Saroj honored UP News: 'आतंकी फंडिंग के आरोपी संजय सरोज को BJP सांसद ने सम्मानित किया'- सपा का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/eaa339f71f98cfba6dc874c6bf209bef1711013486126487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IP Singh on Sanjay Saroj: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय एक नाम चर्चा का विषय बना हुआ है वह है संजय रोज. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने बीजेपी पर हमला किया है. सपा नेता आईपी सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकी फंडिंग का पर्याय रहे संजय सरोज को बीजेपी सांसद ने मंच पर बुलाकर सम्मानित किया है.
सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर लिखा-"आतंकी फंडिंग का पर्याय रहा संजय सरोज को भाजपा के मंच पर सम्मानित करते हुए भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता. उसे भाजपा में शामिल कर लिया गया.भाजपा वाशिंग मशीन में सब पाप धुल जाते हैं, जनता सब देख रही है.
आतंकी फंडिंग का पर्याय रहा संजय सरोज को भाजपा के मंच पर सम्मानित करते हुए भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) March 21, 2024
उसे भाजपा में शामिल कर लिया गया।
भाजपा वाशिंग मशीन में सब पाप धुल जाते हैं।
जनता सब देख रही है। pic.twitter.com/SuswFGsQhg
संजय सरोज के बीजेपी में शामिल होने को लेकर यूपी की सियासत में हलचल तेज है. बीजेपी सांसद ने एक कार्यक्रम में संजय सरोज को भगवा गमछा पहनाया और पार्टी में शामिल कराया. इसे लेकर अब यूपी की सियासी गलियारों में खासी चर्चा है और इसे लेकर विपक्षी नेता बीजेपी पर तंज कस रहे हैं.
संजय सरोज के बीजेपी में शामिल होने को लेकर यूपी की सियासत में हलचल तेज है. बीजेपी सांसद ने एक कार्यक्रम में संजय सरोज को भगवा गमछा पहनाया और पार्टी में शामिल कराया. इसे लेकर अब यूपी की सियासी गलियारों में खासी चर्चा है और इसे लेकर विपक्षी नेता बीजेपी पर तंज कस रहे हैं.
बता दें कि साल 2018 के मार्च में संजय सरोज को एटीएस ने टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. यूपी ATS ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार किए थे. इसके बाद संजय सरोज जमानत पर छूटने के बाद राजनीति में सक्रिय हो गया. संजय सिंह की पत्नी ने महिला सीट पर निर्दलीय चेयरमैन का चुनाव लड़ा और उस चुनाव में उनकी जीत भी हुई थी.
BSP Candidate List: बसपा ने फिरोजाबाद से उतारा बिल्कुल नया चेहरा, आज तक नहीं लड़ा कोई चुनाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)