UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों में हलचल है. सभी दल अपनी-अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. रामपुर में कद्दावर नेता आजम खान की गैरमौजूदगी में पार्टी को मजबूती देने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा संगठन समीक्षा करने रामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी द्वारा मुरादाबाद मंडल की 27 सीटों पर आगामी चुनाव में 27 सीट आने की बात कही वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और योगी पर भी तीखे हमले किए.


मुरादाबाद मंडल में सभी 27 विधानसभा सीटों पर जीतेगी सपा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा रामपुर पहुंचे उन्होंने कहा पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर 103 विधानसभा पर संगठन समीक्षा कर चुके हैं और इसलिए रामपुर आए हैं पांच विधानसभा के कार्यकर्ता आज यहां आए हैं कार्येकर्ताओ का जो जोश मैंने देखा जो मुरादाबाद मंडल में 27 विधानसभा सीट है वह सभी सीटों पर सपा विजय होगी. 2017 में धोखा देकर झूठे वादे करके बीजेपी सत्ता में आई थी. अब जो ध्रुवीकरण से राजनीति करना चाहते हैं जनता भ्रमित नहीं होगी. जनता में बहुत आक्रोश है यह चुनाव जनता का चुनाव है जनता ने निर्णय ले लिया कि समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से जिताएंगे अखिलेश यादव तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाएंगे.


आजम खान को फर्जी मामले में जेल में डाला
बीजेपी पर हमला करते हुए किरणमय नंदा ने कहा कि  आजम खान को फर्जी मामलों में जेल में डाल दिया है. जनता बदला लेना चाहती है जनता रामपुर की 5 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीताकर बदला ले लेगी. उन्होंने कहा आजम खान जेल में है इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ हाई कोर्ट में उनकी 2 मामलों में सुनवाई हो गई है उसका निर्णय नहीं आया जजमेंट रोक दिया है. हम देखना चाहते हैं जो न्यायालय है उससे क्या निर्णय आएगा लेकिन जनता इसका बदला 2022 चुनाव में ले लेगी रामपुर की पांचो विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी आएगी.


प्रदेश में दो अंकों में सिमट जाएगी बीजेपी
सपा नेता किरणमय नंदा ने कहा इस बार इतने भारी बहुमत से हमारी सरकार आएगी भाजपा दो अंक में सिमट जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल टोपी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए किरणमय नंदा ने कहा लाल टोपी क्रांति का प्रतीक है. हम लोग क्रांति लाना चाहते हैं उत्तर प्रदेश में भाजपा हटाकर हम लोग क्रांति लाएंगे इसलिए जो लाल निशान है यह समाजवादी का निशान है यह आज से नहीं जब से लोहिया जी तय किए थे तब से है.


बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा पर साधा निशाना
किरणमय नंदा ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि जो जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर बीजेपी लाई है इसका मतलब है उनके प्रति जनता का कोई आशीर्वाद नही है. इस लिए जन आशीर्वाद यात्रा उन्होंने निकाली है जनता इतनी गुस्से में है जहां-जहां जान आशीर्वाद यात्रा जाती है वहां कितने आदमी खड़े होते हैं? जहां अखिलेश जी जाते हैं वहां कितनी लाइन लगती जी जनता खड़ी होती है? अभी आचार सहिंता लागू नही हुआ है, अभी जो लहर है वो कुछ नही है जब आचार संहिता लागू हो जाएगी तब देखिये समाजवादी पार्टी की सुनामी पूरे उत्तर प्रदेश में होगी इस बार दो अंक में भाजपा सीमित रह जायेगी.


बीजेपी संविधान तोड़ना चाहती है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान पिछली सरकारो में रामभक्तों पर गोलियां चलाई जाती थी वाले बयान पर किरणमय नंदा ने कहा कि उन्होंने मुलायम सिंह की सरकार पर इशारा किया है, मुलायम सिंह जी की सरकार में संविधान बचाने का काम किया है और योगी सरकार संविधान तोड़ना चाहती है. उनका एक ही काम है संविधान को तोड़ो, संविधान को बदलो, संविधान में "सेक्युलरिज्म" का खंडन करो और इसे खत्म करो.


आप के साथ गठबंधन का कोई सवाल नहीं उठता
वहीं उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर किरणमय नंदा ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में नही हैं. चुनाव के समय जो आते हैं उनके साथ गठबंधन का कोई सवाल नही है. चुनाव जनता का है और जनता हमारे साथ जुड़ गई है. आम आदमी पार्टी का क्या है मैं अनुरोध करूंगा की उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ अगर लड़ना चाहते है तो उत्तर प्रदेश में कोई प्रत्याशी नही उतारना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


UP Free Laptop Scheme 2021: यूपी के युवाओं को फ्री लैपटॉप के साथ ही मिलेगी फ्री एजुकेशन भी, जानिए क्या है सरकार की योजना


Kanpur News: अखिलेश यादव के करीबी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर IT का छापा, इतना मिला कैश कि नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन