Varanasi News: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव वाराणसी पहुंचे. इस दौरान एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए उन्होंने सत्ता पक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सत्ता पक्ष द्वारा असंवैधानिक तरीके से अपनी पावर का प्रयोग किया गया. लोकतंत्र की हत्या की गई. वहीं द साबरमती रिपोर्ट को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने वाले फैसले पर भी तंज कसते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह जी उत्तर प्रदेश के लोगों को डराना चाहते हैं.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि - भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश से लोकतंत्र खत्म करना चाहती हैं. नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि बीजेपी राजतंत्र कायम करना चाहती है, जिससे वह पूरी तरह से देश और प्रदेश पर राज करें. इन्होंने सत्ता बल का प्रयोग किया. अगर हम चुनाव जीतते भी हैं तो बेहद कम परसेंटेज वोट से जीतेंगे. जनता को रिवॉल्वर दिखाने का क्या मतलब है , यह लोकतंत्र की हत्या है.
वहीं राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के उप चुनाव रद्द करने वाले मांग पर भी सहमति जताते हुए कहा कि वह हमारे नेता हैं. उनके पास अधिक रिपोर्ट आई होगी और उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह सोच समझकर कहा है.
टैक्स फ्री करना जनता को डराने जैसा
उत्तर प्रदेश में द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री करने वाले निर्णय पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री कराके गृह मंत्री अमित शाह जी यूपी के लोगों को डराना चाहते हैं. यह बताना चाहते हैं कि अगर नहीं मानोगे तो उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की घटनाएं होगी. इसलिए फ्री में दिखवा रहे हैं.