UP Politics: यूपी का सबसे बड़ा विपक्षी दल सपा (SP) दो बातों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. गुरुवार को सपा ने दो महिला नेताओं को निष्कासित कर दिया तो वहीं यूपी विधानसभा में चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) की सीट बदलने को लेकर भी चर्चा हो रही है. इन दोनों मुद्दों पर अब पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय (Manoj Pandey) की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा नेता ने कहा कि हम राजनीति पार्टी के कार्यकर्ता है कोई धर्माचार्य नहीं हैं सभी को अपनी हद में रहकर काम करना चाहिए.
सपा के मुख्य सचेक मनोज पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जो निर्देश दिया है उसे सब लोगों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए. हम सब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. पॉलिटिकल कार्यकर्ता हैं हम धर्माचार्य नहीं है. हम सब जीत कर आए हैं तो सड़क बनवाने के लिए नाली बनवाने के लिए नहर में पानी देने के लिए हम जीत कर आए हैं. जनता के लिए अस्पताल, स्कूल बनाएंगे, सड़क बनवाएंगे. हम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए राजनीति में हैं कि उन्हें सहूलियत दे सके.
महिला नेताओं के निष्कासन पर कही ये बात
सपा नेता ने कहा कि मैं बिल्कुल इस बात का समर्थन करता हूं कि हम सबके राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जो कहा है इसका पालन सबको करना चाहिए हर व्यक्ति का अपना अपना धर्म है. अलग-अलग सोच है लेकिन राजनीति के क्षेत्र में हमें जनता के मुद्दों पर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसे निकाला गया क्यों निकाला गया इस लेकर मेरी व्यक्तिगत कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मैं मानता हूं कि हर व्यक्ति को अपनी हद और सीमा में रहना चाहिए. हमारे आदरणीय अखिलेश यादव जी से बड़ा कोई नेता नहीं है. हमारे नेता ने जो निर्णय ले लिया उस निर्णय को सब को मानना चाहिए. हम चुनाव लड़ते हैं, हम जीत कर आते हैं, जनता ने हमको इसलिए जिताया है कि हम उनकी समस्याओं का समाधान करें.
मनोज पांडेय ने कहा कि मैं सबको कहूंगा अगर वो सपा की मदद करना चाहते हैं, मानवता की मदद करना चाहते हैं, इंसानियत की मदद करना चाहते हैं, गरीब की मदद करना चाहते हैं तो आज जो प्रदेश में जो हमले हो रहे हैं, गरीबी, रोजगार बड़ा मुद्दा है, तो इसपर सबको मिलकर लड़ाई लड़नी चाहिए.
अखिलेश यादव के साथ दिखेंगे शिवपाल
सपा सचेतक ने शिवपाल यादव की सीट बदलने पर कहा कि चाचा सदैव आगे रहे हैं. वो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. आज से 6 महीने पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके लिए विधानसभा अध्यक्ष जी को पत्र लिखा था. उन्हीं के आदेश के बाद अब उन्हें आगे की पंक्ति में स्थानांतरित किए जाने के लिए पत्र लिखा गया है. जो वरिष्ठ सदस्य हैं उनको आजम खान की सीट पर और उनके बगल में शिवपाल जी को सीट देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष जी को पत्र दिया गया है. आने वाले समय में वो आगे दिखाई देंगे.
मनोज पांडेय ने कहा कि इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. वो हमारी सीट है, हमारी पार्टी को अलॉट हुई है. उसमें किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार सपा पूरी मजबूती से प्रदेश की समस्याओं के लिए लड़ाई लड़ रही है और आगे भी सदन में सवाल करेगी. सारे सदस्य सदन में जन समस्याओं को उठाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: यूपी में इन सीटों पर बहुत कम वोटों से जीती थी BJP, जरा सा उलटफेर 2024 में बढ़ा देगा मुश्किल