Rampur News: समाजवादी पार्टी नेता आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) को छजलैट केस (Chhajlet Case) में मुरादाबाद की एमपीएमएलए कोर्ट द्वारा दोषी करार करने के बाद 2-2 साल की सजा सुनाई गई है. इसी बीच सपा नेता मशकूर अहमद मुन्ना (Mashkoor Ahmad Munna) ने उनकी सजा पर कहा कि 7 लोग बरी कर दिए गए हैं तो वहीं आजम खान और अब्दुल्ला खान को दोषी ठहराया गया है. इससे साफ है कि इनका दोष देखा होगा. 


इसी के साथ मशकूर अहमद मुन्ना ने कहा कि हमने तो इस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी अवगत कराया था और कहा था कि इनकी वजह से पार्टी की छवि खराब हो रही है. किसी के साथ भी बदतमीजी करने का अधिकार किसी को नहीं है. इनकी औकात क्या है, सिर्फ 4 वोटों की औकात है, तो यह तो अल्लाह देख रहा है. अल्लाह का फैसला है और अल्लाह इंसाफ कर रहा है तो सब सामने आ रहा है. आले हसन के जरिए लोगों को चरस में जेल में रखा गया है, लोग सजाएं काट रहे हैं. बददुआएं दे रहे हैं और लोगों की बद दुआओं का असर पड़ता है.


'लोगों की बददुआओं का असर है'
सपा नेता मशकूर अहमद मुन्ना ने कहा कि 9 में से 7 लोगों को रिहा कर दिया क्योंकि इन्हीं के आधार पर लोग इकट्ठे हुए होंगे. उनका दोष सिद्ध नहीं हुआ होगा, यह तो न्याय का मामला है, अदालत का मामला है. इसमें हम क्या कह सकते हैं. हम लोग अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं और करना ही पड़ेगा. कानून सर्वोपरि है. सपा नेता मशहूर अहमद ने कहा कि लोगों की बद-दुआओं का असर है,  लोगों के साथ बहुत ज्यादती की है.


यह भी पढ़ें:-


मौलाना मदनी के 'ओम' और 'अल्लाह' वाले बयान के विरोध में उतरे सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, जानिए क्या कहा?