ब्लॉक प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सपा नेता ने असदुद्दीन ओवैसी पर कसे तंज, जानें- क्या कहा
सपा नेता महबूब अली ने असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के नागरिक बहुत जागरूक हैं. जनता जानती है कि ओवैसी किसके लिए काम करते हैं.
![ब्लॉक प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सपा नेता ने असदुद्दीन ओवैसी पर कसे तंज, जानें- क्या कहा SP leader Mehboob Ali people are aware know for whom Asaduddin Owaisi works in amroha uttar pradesh ann ब्लॉक प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सपा नेता ने असदुद्दीन ओवैसी पर कसे तंज, जानें- क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/c1d7f62c453d9f961e0c4001d16e4c92_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SP Leader Mahboob Ali Attack on Asaduddin Owaisi and BJP: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में 6 ब्लॉकों पर हुए मतदान के बाद नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. जोया ब्लॉक के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख जुल्फिकार अली के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सपा के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली भी पहुंचे. इस दौरान महबूब अली ने असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर तंज कसे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पहले का इतिहास उठाकर देख लें. बंगाल के लोगों औकात बताई है कि तुम किसके लिए काम कर रहे हो, उत्तर प्रदेश के नागरिक बहुत जागरूक हैं.
असदुद्दीन ओवैसी पर बरसे महबूब अली
बता दें कि, आज जिले के 6 ब्लॉक पर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों के शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम हर ब्लॉक में हुआ. जोया ब्लॉक से जुल्फिकार अली ब्लॉक प्रमुख बने हैं. जुल्फिकार अली पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली के भतीजे हैं. जुल्फिकार अली के शपथ समारोह में शामिल होने पहुंचे सपा के कद्दावर नेता महबूब अली ने इशारों ही इशारों में ओवैसी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि असदुद्दीन ओवैसी किसके लिए काम करते हैं.
सपा और भाजपा के बीच जारी है सियासत
अमरोहा में हल्की बारिश से निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवारें गिरने के बाद सपा और बीजेपी के बीच राजनीति भी शुरू हो गई है. नौगांवा विधानसभा से कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चेतन चौहान के निधन के बाद उनकी पत्नी उप चुनाव में चुनाव जीती थी और स्टेडियम कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के नाम से ही बनाया जा रहा था. जिसकी दीवारें गिरने के बाद संगीता चौहान ने कहा कि किसी भी हाल में आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे.
बीजेपी पर भी साधा निशाना
पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में मैंने शहीद के नाम से युवाओं के लिए स्टेडियम को पास कराया था, जिसके बाद काम शुरू भी हो गया था. बीजेपी सरकार ने हमारे काम को अपना नाम दे दिया है और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. हल्की बारिश से ही स्टेडियम की दीवारें गिर गई, ये अपने आप में सोचने वाली बात है. जो लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
मिट्टी खोद रही महिलाएं ढेर में दबीं, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन को बचाया गया एक की मौत
कार के आगे बोनट पकड़े लटका रहा युवक, चालक ने नहीं रोकी गाड़ी, फिल्मी अंदाज में किया स्टंट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)