SP Leader Mukesh Siddharth Arrest: भड़काऊ बयान देने के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ (Mukesh Siddharth) को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार को शाम को क्राइम ब्रांच टीम ने मुकेश सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया और दिल्ली से मेरठ (Meerut) लेकर आई है. सपा नेता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसकी जानकारी भी शेयर की और कार्यकर्ताओं से उनका समर्थन करने का आह्वान किया है. 


सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ को गिरफ़्तारी के बाद रविवार शाम को मेरठ लाया गया, जिसके बाद आज सुबह उनकी कोर्ट में पेशी होगी. इस बीच पुलिस उनसे पूछताछ में जुट गई हैं.


प्रदर्शन के दौरान दिया था भड़काऊ भाषण
दरअसल मेरठ नगर निगम में पार्षदों की आपस में मारपीट के विरोध प्रदर्शन के दौरान सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने सोमेंद्र तोमर के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था और कहा था कि अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो उन्हें ज़िंदा जला देंगे और उनके घर में भी आग लगा देंगे. इसके साथ ही उन्होंने सोमेद्र तोमर की गाड़ी गाड़ी और शहर को फूंकने की धमकी दी और डीएम व एसएसपी के ख़िलाफ़ भी टिप्पणी की, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया था. 


सपा नेता ने दी गिरफ्तारी की जानकारी
सपा नेता ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए दी और बताया कि, 'मेरी गिरफ्तारी हो गई है. चिंता करने की जरूरत नहीं है. संघर्ष का ये रास्ता मेरे लिए नया नहीं है. आप समझौते करते रहना मैं फिर भी आपके लिए लाखों बार लड़ने को तैयार हूं. लाखों बार जेल जाने को तैयार हूं. लाखों बार जीवन मिला तो लाखों बार फिर समाज के लिए मरने को तैयार हूं.' 


सपा नेता ने कहा, 'मैंने किसी समाज के खिलाफ कुछ नहीं बोला, मैंने सिर्फ उस मंत्री/विधायक के खिलाफ बोला जिसने मेरे समाज के नौजवानों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. फिर भी अगर मेरे समाज को मुझसे शिकायत है तो मैं माफ़ी मांगता हूं, अगर मैं सही हूं तो मैं अपने समाज से कल सुबह 10 बजे थाना सिविल लाइंस आने का आह्वान करता हूं.'