Pawan Pandey Attack on Mahant Raju Das: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी अपने चरम पर है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर जूता फेंके जाने की घटना ने इस राजनीतिक बयानबाजी की आग में घी डालने का काम किया है.  इसी क्रम में हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को लेकर विवादित बयान दिया था, जिस पर सपा नेता पवन पांडे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. समाजवादी पार्टी के नेता पवन पांडे ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हनुमान गढ़ी के संत राजू दास की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "राजू दास जी में आपसे कहना चाहता हूं कि केवल भगवा पहन लेने से आप संत नहीं हो सकते, संत महात्मा बनने के लिए आपका आचरण अच्छा होना चाहिए."


पवन पांडे ने आगे कहा, "अयोध्या हनुमानगढ़ी के संत रामदास के खानसामा और सेवादार राजू दास ने एक अमर्यादित टिप्पणी अखिलेश यादव पर की है. राजू दास जी मैं आपसे कहना चाहता हूं कि केवल भगवा पहन लेने से आप संत नहीं हो सकते, संत महात्मा बनने के लिए आपका आचरण अच्छा होना चाहिए. पांडे ने आगे कहा कि जब आप खून देने गए थे तो आपकी रिपोर्ट आई है कि आप महात्मा जी सिफलिस एक्टिव पाए गए हैं. पांडे ने सवाल करते हुए कहा कि पता करिए कि सिफलिस एक्टिव क्या बीमारी है. उन्होंने कहा कि राजू दास जी के अंदर सिफलिस संक्रमण पाया गया है जिसके कारण वो सरकारी अस्पताल में भर्ती है.



सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए सियालदेह ट्रेन से टकरा जाएं- पवन पांडे


सपा नेता पांडे ने कहा कि जिसका आचरण इस तरह का हो वो इस तरह की अर्मयादित टिप्पणी करे ये आपको शोभा नहीं देता. पांडे ने कहा कि राजू दास जी आपके जैसे लाखों लोग अखिलेश जी की तरफ उंगली उठाने की भी हैसियत में नहीं हैं. कृपा अपनी हद और हैसियत में रहकर बयान दिया करें और अगर सस्ती लोकप्रियता ही पानी है तो सियालदाह या देहरा ट्रेन से टकराकर जाएं और सस्ती लोकप्रियता पा लें. लेकिन किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में ऐसी अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी ना करें. पांडे ने आगे कहा कि खासकर ऐसे व्यक्ति के बारे में जिसने सीएम रहते विकास का नया आयाम स्थापित किया हो. उसके बारे में गलत बयानबाजी करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास ना करें.


बता दें कि लखनऊ में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंके जाने के बाद महंत राजू दास ने कहा था कि सनातन धर्म पर ऐसी ही कमेंट होते रहे तो सपा मुखिया अखिलेश यादव भी पीटे जाएंगे. उन्होंने अखिलेश पर आरोप लगाया था कि वे हमारे धर्म का अपमान करने वाले अपने नेताओं को रोकने का काम नहीं कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


UP Politics: अखिलेश यादव पर महंत राजू दास के विवादित बयान को लेकर सपा का पलटवार, कहा- 'अब BJP से सांसदी का टिकट मांग रहे'