Atar Singh Yadav Death: उत्तर प्रदेश (UP) में समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के चचेरे भाई और पार्टी के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) के बड़े भाई अतर सिंह यादव का रविवार को उनके पैतृक गांव इटावा (Etawah) के सैफई में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. अतर सिंह यादव 98 साल के थे. इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष और यादव परिवार के सदस्य अंशुल यादव ने बताया कि अतर सिंह गांव में रहकर कृषि कार्य करते थे और वह सौम्य मृदुभाषी के साथ ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे.
अंशुल यादव ने बताया कि शनिवार को वह मामूली रूप से अस्वस्थ हो गए थे. इसके बाद रविवार को उनका निधन हो गया. सोमवार को सुबह 10 बजे उनकी अंत्येष्टि सैफई गांव में होगी. अंशुल ने बताया कि निधन की खबर मिलते ही राम गोपाल यादव दिल्ली से सैफई के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव शाम में सैफई पहुंचे. उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी अंत्येष्टि में भाग लेंगे.
पिछले साल हुआ था मुलायम सिंह यादव का निधन
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर महीने में यूपी के पूर्व सीएम और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एक अक्टूबर को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. तब सपा संरक्षक का ऑक्सीजन लेवल नीचे आने लगा था. इसके अलावा उन्हें यूरिन संक्रमण, चेस्ट इंफेक्शन और सांस लेने में भी दिक्कत थी. साल 1967 में यूपी की जसवंतनगर विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीतने वाले मुलायम सिंह यादव साल 1989 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद 1993 में वह दूसरी और 2003 में तीसरी बार यूपी के सीएम बने थे.