UP Politics: कमलनाथ ने बोला 'अखिलेश-वखिलेश' तो चाचा रामगोपाल यादव भी हुए खफा, कहा- '...ये छुटभइये नेता हैं'
UP News: सपा नेता शिवपाल यादव ने भी कमलनाथ की टिप्पणी और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कांग्रेस को अपने छोटे नेताओं के बोलने पर रोक लगानी चाहिए.
Ram Gopal Yadav React Kamal Nath Statement: कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के बयानों से शुरू हुई यह जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ से एक कार्यक्रम के दौरान जब यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का नाम लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि "छोड़ो भई अखिलेश-वखिलेश. " अब उनके इस बयान को लेकर अखिलेश के चाचा और सपा सांसद रामगोपाल यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
समाजवादी पार्टी पर पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कांग्रेस नेताओं के बयानों के बारे में जब सपा सांसद रामगोपाल यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "हमें इनपर कुछ नहीं कहना है, ये छुटवइये नेता हैं." इससे पहले चाचा शिवपाल यादव ने भी कमलनाथ की टिप्पणी और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कांग्रेस को अपने छोटे नेताओं के बोलने पर रोक लगानी चाहिए.
#WATCH उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी पर कमलनाथ समेत कांग्रेस नेताओं के बयानों के बारे में पूछे जाने पर जब सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, "हमें इनपर कुछ नहीं कहना है, ये छुटवइये नेता हैं।" pic.twitter.com/ZSecKshUGV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2023
बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के बयानों के बाद यूपी की सियासी हलचल तेज है. इसी बीच अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि "हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था. हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर नहीं लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन होगा. मुझे कांग्रेस के लोग बोल दें कि सपा के साथ उन्हें गठबंधन नहीं करना है, हमसे साजिश और षड्यंत्र न करें." इससे पहले अखिलेश ने कांग्रेस को धोखेबाज तक कह दिया है और सपा मुखिया ने साफ कहा कि 'इंडिया' (I.N.D.I.A) से पहले पीडीए बन गया था और पीडीए ही एनडीए को हराएगा.