UP Election 2022: रामगोपाल यादव का दावा- संपर्क में हैं BJP के कई विधायक, बताया कब सपा में कराएंगे शामिल
UP Elections: रामगोपाल यादव ने कहा कि चुनाव में कुछ जीतने वाले बीजेपी के विधायक भी हमारे संपर्क में हैं हम उनको सपा में लाएंगे. कुछ दिन में हम भी बीजेपी से कई नेताओं को सपा में शामिल कराएंगे.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान जल्द ही होने वाला हैं ऐसे में सियासत भी काफी तेज हो गयी हैं. कन्नौज में आज समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी के घर आईटी का छापा पड़ा जिसके बाद समाजवादी पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आ रही हैं. पुष्पराज जैन इत्र का कारोबार करते हैं और सपा के एमएलसी हैं ऐसे में छापे के बाद राजनीति काफी तेज है. गृहमंत्री अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा छापे से अखिलेश के पेट में दर्द क्यों होता है. वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव ने पीयूष जैन को बीजेपी का सहयोगी बताया है.
छापे के लिए तैयार रहें- रामगोपाल यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि अभी तो छापे की शुरुआत हुई है. कुछ दिन पहले अखिलेश के पीएस नीटू के यहां भी छापा हुआ था लेकिन कुछ नहीं मिला. अब आज पुष्पराज के यहां हो रहा हैं. कल किसी और समाजवादी पार्टी के नेता या कार्यकर्ता के यहां भी छापा होगा. इसके लिए तैयार रहना होगा. बीजेपी जा रही है तो उसकी भड़ास निकाल रही है. जितना छापा पड़ेगा सपा उतनी मजबूत होगी.
एकतरफा जीत होगी- रामगोपाल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की जनता के अंदर इतना गुस्सा है कि समाजवादी पार्टी को सत्ता में आने से कोई रोक नहीं सकता. आने वाले चुनाव में सपा को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक विजय मिलेगी. लोग बीजेपी के कार्यकाल को देख लिए अब चुनाव का इंतजार कर रहे हैं.
बीजेपी के कई नेता हमारे संपर्क में- रामगोपाल
समाजवादी पार्टी के एमएलसी शतरुद्र प्रकाश ने आज बीजेपी जॉइन कर ली. इस पर रामगोपाल यादव ने कहा बीजेपी के कई नेता हमारे संपर्क में हैं लेकिन बीजेपी के कई विधायक चुनाव हारने वाले हैं लिहाजा हम उनको पार्टी में नहीं लेंगे. चुनाव में कुछ जीतने वाले बीजेपी के विधायक भी हमारे संपर्क में हैं हम उनको सपा में लाएंगे. कुछ दिन में हम भी बीजेपी से कई नेताओं को सपा में शामिल कराएंगे.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए ये नेता