UP Politics: समाजवादी पार्टी किसके नेतृत्व में लड़ेगी लोकसभा चुनाव? रामगोपाल यादव ने कर दिया सब कुछ साफ
UP News: सैफई पहुंचे सपा नेता रामगोपाल यादव ने (Ram Gopal Yadav) ने बीजेपी के टिफिन संवाद को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का पुराना कार्यक्रम बताया. उन्होंने कहा कि सपा को कोई फर्क पड़नेवाला नहीं है.
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव (SP Leader Ram Gopal Yadav) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के ब्लड में पॉलिटिक्स है. उन्होंने नेताजी मुलायम सिंह यादव के सानिध्य में राजनीति को सीखा है. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने जनता के साथ दिन और रात संपर्क किया. मेहनत का असर समाजवादी पार्टी के वोट बैंक पर पड़ा. सरकार नहीं बनाने के बावजूद पार्टी का जनाधार बढ़ा.
'अखिलेश यादव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ा जाए'
गठबंधन में 2024 के महासंग्राम की तैयारी पर रामगोपाल यादव ने कहा कि जनता भी चाहती है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ा जाए. आज से लखीमपुर में समाजवादी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है. प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र सिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण शिविर सपा आयोजित करेगी. प्रोफेसर रामगोपाल यादव इटावा के सैफई पहुंचे थे. बीजेपी के टिफिन कार्यक्रम पर भी उन्होंने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पहले भी टिफिन संवाद करता रहा है. बीजेपी का टिफिन संवाद नया नहीं है.
बीजेपी के टिफिन संवाद पर क्या बोले रामगोपाल यादव
उन्होंने कहा टिफिन संवाद से बीजेपी को फायदा होनेवाला नहीं है. रामगोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी टिफिन संवाद से गिले-शिकवे दूर नहीं कर सकती. बीजेपी आपस में लोगों को लड़ाने का काम करती है. ओमप्रकाश राजभर की बीजेपी से नजदीकियों पर उन्होंने कहा कि राजभर समाज समाजवादी पार्टी के साथ है. उनके बीजेपी के पास जाने का सपा को असर नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन की रामगोपाल यादव ने बधाई दी. उन्होंने मुख्यमंत्री के स्वस्थ और दीर्घायु रहने की काम की.
Yogi Adityanath Birthday: सीएम योगी के जन्मदिन पर दिग्गजों ने ऐसी दी शुभकामनाएं, जानिए क्या कहा?