(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: 'मुसलमानों को परेशान करना इनका पैमाना', आजम खान को जेल भेजने पर सपा नेता रामगोपाल यादव का बयान
UP News: सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने आजम खान को जेल भेजे जाने और फिर उनकी जेल बदले जाने पर बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि मुसलमानों को परेशान करना बीजेपी की आदत हो गई.
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव आज फिरोजाबाद के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार को घेरने के साथ ही आजम खान को जेल भेजे पर सवाल उठाए. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों को परेशान कर रही है. रामगोपाल यादव के अनुसार बीजेपी का क्राइटेरिया ही मुसलमानों को परेशान करने का है.
फिरोजाबाद पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों संग मुलाकात कर बैठक की, इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की है. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा, उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए और आजम खान को जेल भेजे जाने पर भी टिप्पणी की है.
बीजेपी पर साधा निशाना
रामगोपाल यादव से जब यह सवाल किया गया कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 51 बसों को हरी झंडी दिखाई है. जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर दोनों महिलाएं होंगी. इस पर उन्होंने कहा कि सरकार को महिला सुरक्षा का पहले इंतजाम करना चाहिए. वहीं जब आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को अलग-अलग जेल में शिफ्ट किए जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आजम खान के साथ अन्याय हो रहा है.
मुसलमानों को परेशान कर रही बीजेपी
रामगोपाल यादव का कहना है कि 'यह निरंतर अन्याय हो रहा है, बेटे ने सर्टिफिकेट लगाया था तो क्या मां-बाप को दोषी ठहराया जा सकता है. कभी ऐसा नहीं हुआ. अब दिक्कत तो यह है इस देश में और खासकर उत्तर प्रदेश में अगर कहीं भी मुस्लिम आता है तो कैसे उसे परेशान किया जाए, कैसे दंडित किया जाए सिर्फ यही क्राइटेरिया रह गया है.'
यह भी पढ़ेंः
Azam Khan Case: फिर सीतापुर जेल पहुंचे आजम खान, बेटे अब्दुल्ला को हरदोई कारागार में किया शिफ्ट