बलिया, एजेंसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के शासन में नियोजित रूप से भ्रष्टाचार किया जा रहा है और बेईमानी के लेनदेन में 'सबका साथ, सबका विकास' होने के कारण किसी को भी इन 'कुकृत्यों' को अंजाम देने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है. चौधरी ने कहा कि लखनऊ के काकोरी इलाके में दिनदहाड़े डकैती होना और सचिवालय स्थित पशुधन विभाग के दफ्तर में जालसाजों द्वारा समानांतर कार्यालय चलाकर करोड़ों रुपए का घोटाला किया जाना तो महज बानगी है.


नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि योगी सरकार में नीचे से ऊपर तक नियोजित रूप से भ्रष्टाचार फल फूल रहा है. उन्होंने कहा कि, 'इस सरकार में सरकारी धन को निजी धन बनाने की होड़ मची हुई है. बेईमानी करके कमाई गई रकम के लेनदेन में सब की हिस्सेदारी होती है और 'सबका साथ, सबका विकास' होने के कारण किसी को भी इन कुकृत्यों को अंजाम देने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है.'


चौधरी ने प्रदेश की पिछली बसपा सरकार की तरफ इशारा करते हुए दावा किया कि भ्रष्टाचार के मसले पर योगी सरकार सूबे की एक पूर्ववर्ती सरकार का अनुसरण कर रही है. उन्होंने कहा कि सूबे की एक पूर्ववर्ती सरकार में सत्ता के सर्वोच्च के हिस्से के भुगतान में गड़बड़ी होने पर घोटाला उजागर होता था, उसी तर्ज पर इस समय भी लेनदेन को लेकर संगठन के एक बड़े ओहदेदार की भौंहें तनती हैं, तभी कभी कभार कोई घोटाला उजागर हो पाता है.



राम गोविंद चौधरी ने कहा है कि योगी सरकार में टेंडर के घोटाले से लेकर नियुक्ति तथा मलाई दार पोस्टिंग तक सबकुछ में भ्रष्टाचार नियोजित और संस्कारित ढंग से हो रहा है. सूबे में इस समय नौकरशाह सुबह से शाम तक घोटाला करने तथा आपराधिक घटनाओं की आड़ में आम लोगों का उत्पीड़न करने में जुटे हैं.



अब यूपी में गोकशी पर होगी दस साल की सजा, पांच लाख का जुर्माना...कैबिनेट में पारित हुआ संशोधित अध्यादेश