UP News: समाजवादी पार्टी मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी हुई है और इसी बीच सपा को वाराणसी में बड़ा झटका लगा है. साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ने वाली शालिनी यादव सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई हैं. शालिनी यादव ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में सोमवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. शालिनी यादव का बीजेपी में शामिल होना सपा को बड़ा झटका है.
पीएम मोदी के खिलाफ लड़ा था चुनाव
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में शालिनी यादव ने वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. सपा ने पूर्वांचल में यादव वोट बैंक का ध्यान रखते हुए चुनावी मैदान में उतारा था और इस चुनाव में शालिनी यादव दूसरे नंबर पर रही थीं. पीएम मोदी को 6 लाख से अधिक वोट मिले थे और उन्होंने वाराणसी सीट पर दोबारा जीत दर्ज की थी. वहीं शालिनी यादव के खाते में इस चुनाव में 2 लाख के करीब वोट आए थे. जहां अखिलेश यादव विपक्षी एकता में जुटे हुए हैं इसी बीच शालिनी यादव ने बीजेपी में शामिल होकर सपा मुखिया को बड़ा झटका दिया है.
जानें कौन हैं शालिनी यादव
शालिनी यादव दिग्गज कांग्रेसी नेता व केंद्रीय मंत्री रहे श्याम लाल यादव की पुत्र वधु हैं. उन्होंने साल 2017 में वाराणसी से मेयर का चुनाव भी लड़ा था लेकिन इस चुनाव में भी वह दूसरे नंबर पर रहीं. इसके बाद वह साल 2019 में कांग्रेस से सपा में शामिल हुईं. शालिनी को राजनीति अपने ससुर से विरासत में मिली है. बीएचयू से बीए ऑनर्स करने बाद शालिनी ने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया और वह इस समय राजनीति में एक्टिव हैं.