UP Politics: 'एमपी-एमएलए मांगते हैं कमीशन, सपा सरकार में तो...', बीजेपी पर आरोप लगाते हुए क्या बोले शिवपाल यादव?
Shivpal Yadav News: सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के एमपी-एमएलए सिफारिश कराने पर कमीशन मांगते हैं. उन्होंने आजम खान को मिली सजा पर कहा कि उन्हें एक दिन न्याय जरूर मिलेगा.
Shivpal Yadav On BJP: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महामंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर सबसे भ्रष्ट सरकार होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा करके राज्य की सत्ता में आई बीजेपी सरकार सबसे भ्रष्ट साबित हुई है. शुक्रवार शाम को बाराबंकी के साह मनोधरपुर गांव में एक निजी स्कूल के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सपा महासचिव यादव ने कहा कि लगभग सात साल पहले बीजेपी भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा करके सत्ता में आई थी, लेकिन यह सबसे भ्रष्ट सरकार है.
उन्होंने कहा कि जब हमारी (समाजवादी पार्टी की) सरकार थी तब एक कार्यकर्ता भी काम करा लेता था, लेकिन बीजेपी के एमपी-एमएलए से सिफारिश कराओ तो कमीशन मांगते हैं. यादव ने आरोप लगाया कि यदि भारतीय जनता पार्टी के एमएलए-एमपी से शिकायत करो, तो उन्हें भी पैसे चाहिए. फिर दरोगा से थाने में या तहसील में सिफारिश की तो वहां बैठा अधिकारी बोलता है कि पहले तो कम में काम हो जाता था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश में हालत ये हैं कि विधायक और सांसद को भी उसमें से कमीशन चाहिए.
शिवपाल यादव ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
उन्होंने कहा कि थाने या तहसील में कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यादव ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार किसी भी क्षेत्र में विकास नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि पूरा देश नौकरशाही के हाथ में है. अपने बेटे के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी ठहराकर जेल भेजे गए पार्टी नेता आजम खान पर यादव ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है. एक दिन उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.
"बीजेपी विपक्ष को खत्म करना चाहती है"
शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी विपक्ष को खत्म करना चाहती है और विपक्षी नेताओं को झूठे मामलों में फंसा रही है. उन्हें जेल भेज रही है और उन्हें परेशान कर रही है. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर पिछड़े वर्ग के लोगों और विशेष रूप से मुसलमानों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया.
सपा और कांग्रेस के विवाद पर क्या बोले?
मध्य प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच विवाद पर उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन बीजेपी को सत्ता से हटाने का काम करेगा. बाराबंकी में विकास के बारे में उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यहां केवल सड़क और स्वास्थ्य क्षेत्र में मुलायम सिंह यादव और बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा किया गया काम दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें-
Noida News: नोएडा में डिप्रेशन ने ले ली युवती की जान? 11वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत