UP Politics: पीएम मोदी के मथुरा दौरे (PM Modi Mathura Visit) पर राजनीति शुरू हो गई है. फिरोजाबाद (Firozabad) पहुंचे शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं जहां चाहे घूम सकते हैं. लेकिन केंद्र या उत्तर प्रदेश की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में किसानों, नौजवानों, व्यापारियों के लिए क्या किया. बीजेपी के पास मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम का काम रह गया है. महंगाई और भ्रष्टाचार पर बात नहीं होती. थाना और तहसीलों में भ्रष्टाचार से जनता बहुत परेशान है. शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने ईडी और सीबीआई को कब्जे में कर लिया है. उन्होंने खेल को राजनीति का अखाड़ा बनाने से बचने की नसीहत दी.
'इंडिया गठबंधन को मजबूत देखना चाहती है सपा'
इंडिया गठबंधन की दो पार्टियों कांग्रेस और सपा की आपसी खींचतान के सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया. शिवपाल यादव ने कहा कि सपा इंडिया गठबंधन को मजबूत देखना चाहती है. मजबूत गठबंधन बीजेपी को सत्ता से हटाएगा. बड़ी पार्टी होने की हैसियत से कांग्रेस की जिम्मेदारी ज्यादा है. फिरोजाबाद से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर शिवपाल यादव ने साफ किया कि फैसला पार्टी करेगी. उन्होंने कहा कि सपा के सम्मेलन में फिरोजाबाद से अक्षय यादव को उम्मीदवार बनाने की बात हुई थी.
खेल में राजनीति ठीक नहीं है-शिवपाल सिंह यादव
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा को सीटों की संख्या के सवाल को शिवपाल यादव कन्नी काट गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हारेगी और सपा के लिए अच्छे नतीजे होंगे. वर्ल्ड कप में इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर 'पनौती' शब्द जमकर वायरल हुआ था. राहुल गांधी ने भी राजस्थान की चुनावी सभा में पनौती का जिक्र किया था. पनौती पर पूछे गए सवाल के जवाब में सपा नेता ने कहा कि जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी क्रिकेट का भी श्रेय लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि खेलों में राजनीति ठीक नहीं है. शिवपाल सिंह यादव शादी समारोह में फिरोजाबाद पहुंचे थे.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply