Shivpal Singh Yadav Reaction BJP Song: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत एक गाने से की है. इस गाने में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. वहीं बीजेपी के इस गाने को पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार किया है. सपा नेता शिवपाल यादव ने बीजेपी के इस गाने का जवाब सपा के गाने से देते हुए ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है.
बीजेपी के गाने को लेकर शिवपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा- "भाजपा आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है. सपा की जड़ों में लोकतंत्र, समता और एकता के मूल्य बहुत गहरे हैं. तमाम जुल्मों और षड्यंत्रों के बावजूद हम उठ खड़े होंगे. अखिलेश आइए, जनता पुकारती है...खुशहाली और विकास का सूरज उगाइए..."
इसके अलवा बीजेपी के इस गाने पर सपा ने ट्वीट कर लिखा- "भाजपाइयों को सामाजिक न्याय की बात करने वाले, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की बात करने वाले गुंडे लगते हैं. यह सिर्फ मुख्यमंत्री के स्वजातीय को ही सही मानते हैं बाकी सबको ये गुंडा बताते हैं. इसी मानसिकता के कारण योगी की भाजपा सरकार दलितों वंचितों के साथ अन्याय और भेदभाव करती है." सपा ने बीजेपी के इस गाने पर लिखा बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से सपा के मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के वीडियो के साथ जो अपमानजनक गीत व्यक्तिगत नाम लेकर पोस्ट किया है, न्यायालय तत्काल इस साक्ष्य का संज्ञान लेकर कार्रवाई करे.
बीजेपी के गानें में अतीक अहमद की भी तस्वीर
बता दें कि यूपी बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर चार मिनट 27 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए. वहीं बीजेपी के इस गाने में मुजफ्फरनगर दंगों, महिलाओं के खिलाफ अपराध, मुख्तार, गायत्री प्रजापति का भी जिक्र हुआ है और इसके साथ ही माफिया अतीक अहमद को भी दिखाया गया है.