UP Politics: आजम खान के बरी होने पर शिवपाल सिंह यादव का बड़ा दावा, 'मिशन 2024' को लेकर किया ये एलान
Azam Khan News: यूपी के इटावा में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आजम खान को झूठे मुकदमे में फंसाया गया था, अब न्यायपालिका से न्याय मिलना शुरू हो गया है.
UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) पहुंचे समाजवादी पार्टी (SP) के महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने पार्टी नेता आजम खान (Azam Khan) को लेकर बड़ा बयान दिया. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आजम खान को झूठे मुकदमे में फंसाया गया था, अब न्यायपालिका से न्याय मिलना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जितने भी झूठे मुकदमे हैं, उनमें न्याय मिलना शुरू हो गया है. इसके बाद कानपुर (Kanpur) से इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) को भी न्याय मिलेगा. गाजीपुर (Ghazipur) से जो अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) सांसद थे, उनको भी न्याय मिलेगा.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी ने जो झूठे मुकदमे लगाकर सभी को जेल भेजने का काम किया है, न्यायपालिका सभी को फिर न्याय देगी. ऐसा मुझे विश्वास है. वहीं नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर उन्होंने कहा कि जो हमारी पार्टी का फैसला है, हम लोग उसी के उसके साथ हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी, ऐसे में सपा की क्या रणनीति रहेगी, इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम विपक्ष की पार्टियों को साथ लेकर 2024 का चुनाव लड़ेंगे और सब लोग मिलकर चुनाव जीतेंगे. शिवपाल यादव जसवंत नगर में यूपी नगर निकाय चुनाव के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण में पहुंचे थे.
आजम खान की चली गई थी विधायिका
बता दें कि हाल ही में सपा नेता आजम खान को एमपी-एमएलए कोर्ट (सेशन ट्रायल) ने हेट स्पीच केस मामले में बरी कर दिया था. बीते बुधवार को निचली अदालत ने भड़काऊ भाषण के मामले में सजा के आदेश को खारिज कर दिया. यह वही भड़काऊ भाषण का मामला है, जिसमें आजम खान कि विधायकी गई थी और उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई थी. निचली अदालत की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद आजम खान की तरफ से इसके खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील की गई थी.
ये भी पढ़ें- New Parliament Building: नई संसद के उद्घाटन पर बोले अखिलेश यादव- 'ऐसे कार्यक्रमों में जाने से क्या फायदा...'