UP Politics: 'विरोधियों को चुप कराने के लिए देश में अघोषित इमरजेंसी', बीजेपी पर जमकर बरसे शिवपाल यादव
UP News: देवरिया हत्याकांड को लेकर सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि मौत दोनों पक्षों में हुई है, लेकिन बीजेपी नेता एक पक्ष के पीड़ितों से मिलने पहुंचे. उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की.
Ambedkar Nagar News: अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar) पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बीजेपी (BJP) सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में विरोधियों को चुप कराने के लिए अघोषित इमरजेंसी सरकार ने लगाई है. विपक्षी नेता छोड़िए पत्रकारों का भी सच बोलना मुश्किल हो गया है. सच लिखनेवाले पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. शिवपाल यादव से सपा नेता के देवरिया नहीं जाने का सवाल पूछा गया. उन्होंने सीधा जवाब देने से कन्नी काट लिया.
पूरे देश में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है-शिवपाल सिंह यादव
बीजेपी को घेरते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि मौत दोनों पक्षों में हुई है, लेकिन बीजेपी नेता एक पक्ष के पीड़ितों से मिलने पहुंचे. उन्होंने देवरिया हत्याकांड मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की. शिवपाल यादव ने कहा कि सपा नेता देवरिया जाने पर दोनों पक्षों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि शिवपाल यादव निजी कार्यक्रम में शामिल होने अम्बेडकर नगर दौरे पर आए थे. उन्होंने बीजेपी नेताओं के देविरया जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों पक्षों को सांत्वना दिया जाना चाहिए था. बता दें कि जमीन विवाद में छह लोगों की हत्या ने देश को झकझोर कर रख दिया है.
पत्रकारों को सरकार के खिलाफ संभलकर बोलने की ताकीद
शिवपाल यादव ने कहा कि देवरिया हत्याकांड में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद की गिरफ्तारी पर भी उन्होंने टिप्पणी की. शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है. उन्होंने कहा कि आप सांसद संजय की गिरफ्तारी बीजेपी के खिलाफ बोलने पर हुई है. देश में अघोषित रूप से इमरजेंसी लगा हुआ है. पत्रकारों को भी उन्होंने संभलकर बोलने की ताकीद की. शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने पर पत्रकार भी मुश्किल में पड़ सकते हैं.