UP Politics: 'छोटे नेताओं पर रोक लगाए कांग्रेस', भतीजे अखिलेश पर हुई बयानबाजी तो शिवपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया
UP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सपा और कांग्रेस के बीच मनमुटाव को लेकर इंडिया गठबंधन में तकरार नजर आ रही है. वहीं शिवपाल यादव ने इसे लेकर कांग्रेस से खास अपील की है.
UP Politics: मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के सामने कांग्रेस की ओर से उतारे गए प्रत्याशियों के कारण इंडिया गठबंधन में दरार साफ तौर पर नजर आ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के विवादित बयान के बाद सपा और कांग्रेस नेता आपसी जुबानी जंग में भिड़ते नजर आ रहे हैं. इस बीच हरदोई में सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में अपने किए वादे पर अडिग रहना चाहिए और अपने छोटे नेताओं के बोलने पर रोक लगनी चाहिए, इस दौरान उन्होंने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर पर निशाना साधते हुए उन्हें हल्का आदमी बताया है. वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आजम खान के साथ हर तरीके से खड़ी है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और अखिलेश यादव के बीच बयान बाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस की जिम्मेदारी बनती है कि मध्य प्रदेश में अपने वादे पर अडिग रहे और अपने छोटे नेताओं के बोलने पर रोक लगाए. अगर भारतीय जनता पार्टी को हटाना है तो उसे सभी विपक्ष के लोगों को इकट्ठा करके इंडिया गठबंधन को मजबूत करना चाहिए. वहीं उन्होंने ओम प्रकाश राजभर पर भी हमला बोला इसके अलावा सपा नेता आज़म खान को लेकर कहा कि उनको प्रताड़ित किया जा रहा है.
#WATCH | Hardoi, Uttar Pradesh: On Uttar Pradesh Congress President Ajay Rai's statement, Samajwadi party leader Shivpal Singh Yadav says, "...If they (Congress) want to strengthen the INDIA alliance and want to defeat the BJP, then they should bring together all the opposition… pic.twitter.com/NAWDErq64C
— ANI (@ANI) October 20, 2023
छोटे नेताओं पर रोक लगाए कांग्रेस: शिवपाल यादव
बता दें कि अजय राय का बयान आया है कि यूपी में इंडिया गठबंधन रहेगा या टूटेगा यह अखिलेश के हाथ में है. इस पर शिवपाल यादव ने कहा 'कांग्रेस को इन छोटे नेताओं पर रोक लगाना चाहिए अगर इंडिया गठबंधन को मजबूत करना है और भारतीय जनता पार्टी को हटाना है तो सभी विपक्ष के लोगों को इकट्ठा करके इंडिया गठबंधन को मजबूत करना चाहिए, तभी भारतीय जनता पार्टी हट सकती है अगर भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस को हटाना है तो सबको इकट्ठा करना होगा और मध्य प्रदेश में जो वादा किया था उस पर अडिग रहना चाहिए था तभी इंडिया गठबंधन मजबूत होगा और तभी भारतीय जनता पार्टी को हटाया जा सकेगा.'
आजम खान का हो रहा उत्पीड़न
आजम खान को लेकर किए गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी विपक्ष के लोगों को झूठे मुकदमें लगाकर विपक्ष को ही खत्म करना चाहती है. आजम खान के साथ भी उसी तरीके से झूठे मुकदमे लिखाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और हम सब समाजवादी पार्टी के लोग आजम खान के साथ हैं और अभी इस लड़ाई को हम सब समाजवादी पार्टी के लोग लड़ेंगे. पूरी तरह से संघर्ष करना पड़ेगा कुछ भी करना पड़ेगा आजम खान का साथ देंगे.'
यह भी पढ़ेंः
IT Raid: वाराणसी में सर्राफा व्यापारी पर तीन दिन से IT की छापेमारी जारी, करोड़ों की नगदी और गहने जब्त