UP News: 'यूपी में लॉ एंड ऑर्डर समाप्त, भ्रष्टाचार है व्याप्त', बीजेपी पर जमकर बरसे शिवपाल यादव
Auraiya News: सपा के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने औरेया में बीजेपी पर जमकर हमला किया. इस दौरान सपा नेता ने कहा कि अपराध मुक्त समाज स्थापित करने का बीजेपी का वादा पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है.
UP News: औरैया जिला पहुंचे सपा के महासचिव शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे अदित्य यादव ने इटावा जिला सहकारी बैंक का फीता काटकर शुभारंभ किया. इसके उपरांत सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कहा कि विपक्ष एकत्रित होकर भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेगा. बीजेपी सरकार ने किसी भी वर्ग के लिए कोई भी काम नहीं किया है.
साल 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर सत्ता से लेकर विपक्ष तैयारियों के साथ पूरे प्लान के साथ जुट चुका है और विपक्ष इस बार लोकसभा जितने के लिए कई दल मिलकर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं. वहीं एक बार फिर औरैया जिला पहुंचे सपा के महासचिव शिवपाल यादव ने बीजेपी को सत्ता से उखाड़ने के लिए बयान दिया कि इस बार सभी दल एक होकर चुनाव लड़ेंगे.
औरैया शहर के यमुना रोड पर स्थित इटावा जिला सहकारी बैंक के जीर्णोद्धार करने के उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने किसी भी वर्ग के लिए कोई भी काम नहीं किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी रणनीति बना ली है और उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर कार्यक्रम आयोजित कर बीजेपी को हराए जाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा देश के सभी विपक्षी दल एक हो गए हैं और वह लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने का काम करेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश में पूरी तरह से भ्रष्टाचार व्याप्त है, महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा प्रदेश में लॉ एंड आर्डर बिल्कुल समाप्त हो गया है अपराधों की बाढ़ आ गई है. अपराध मुक्त समाज स्थापित करने का बीजेपी का वादा पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है. इसके अलावा उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर प्रहार किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इटावा सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वनाथ सेंगर मौजूद रहे.
UP News: माफिया अतीक अहमद के बेटों को पेशी के दौरान जान का खतरा, हाईकोर्ट में लगाई सुरक्षा की गुहार