SP National Executive Meeting: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोलकाता में हो रही है. इसी बीच राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक छोड़कर सपा नेता शिवपाल यादव कोलकाता से सीधे उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं. शिवपाल यादव सहकारिता चुनाव के चलते कोलकाता (Kolkata) से यूपी के लिए निकल गए हैं. वहीं कोलकाता में हो रही सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर सपा नेता शिवपाल यादव ने बयान देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से अच्छी बातचीत हुई है. आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक थी, उसमें संगठन को मजबूत करने और 2024 में 50 सीटें जीतने का लक्ष्य हम लोगों ने रखा है. आने वाले समय में हम लोग मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.


बता दें कि साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले रणनीति बनाने के लिए समाजवादी पार्टी ने कोलकाता में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया है. सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक थी, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्या पर भी चर्चा हुई. सपा के इस अधिवेशन में 2 दिन का कार्यक्रम रहेगा, इस बैठक के लिए कोलकाता पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की. इस बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश ने सीएम ममता से कहा कि बंगाल में दीदी आपके और आपकी पार्टी के साथ सपा रहेगी. इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश ने सीएम ममता से थर्ड फ्रंट के नेतृत्व का भी आग्रह किया. वहीं सीएम ममता ने अखिलेश को थर्ड फ्रंट की अगली बैठक में मौजूद रहने का भरोसा दिया है.


कांग्रेस और बीजेपी से दूरी बनाकर रखेगी सपा


सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी दोनों से बराबर दूरी बनाकर रखेगी. सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सपा, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ दृढ़ता से खड़ी रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘बंगाल में हम ममता दीदी के साथ हैं. इस समय हमारा रुख है कि हम बीजेपी और कांग्रेस दोनों से समान दूरी रखना चाहते हैं. सपा अध्यक्ष ने साल 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए ममता बनर्जी की सराहना की.


UP Politics: इटावा में सहकारिता चुनाव को लेकर वोटिंग शुरू, सपा और BJP में जुबानी जंग तेज, कौन किस पर भारी?