Gyanvapi ASI Survey Report: ज्ञानवापी सर्वे (Gyanvapi) की रिपोर्ट आने के बात तमाम हिन्दू संगठनों और राजनेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. हिन्दू संगठनों ने एएसआई की रिपोर्ट (ASI Report) में मंदिर होने के सबूत मिलने पर ज्ञानवापी को हिदुओं को सौंपने की मांग की है. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल यादव (Shiavpal Singh Yadav) का इस पर बड़ा बयान सामने आया है.
सपा नेता शिवपाल यादव ने आज गणतंत्र दिवस के मौके पर इटावा में तिरंगा झंडा फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी, इस मौक़े पर उनके साथ बेटे आदित्य यादव भी मौजूद थे, सपा नेता ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.. हमारे देश के संविधान के अनुसार.. जो हमारे देश के राष्ट्र नायकों ने जो संविधान बनाया है, उसके अनुसार ही चलें. तभी हमारे देश की तरक्की हो सकती है.
सपा नेता जब ममता बनर्जी के अलग चुनाव लड़ने के एलान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी इतनी जल्दबाजी मत कीजिए..थोड़ा सा इंतजार अभी कर लो..जब बातचीत पूरी हो जाए तब इसे लेकर सवाल करना. हम इतना कह सकते हैं कि इंडिया गठबंधन पूरी मज़बूती से चुनाव लड़ेगा.
ज्ञानवापी पर शिवपाल यादव के पहला बयान
ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट पर शिवपाल यादव ने कहा, इस मामले को लेकर कोर्ट को जो भी आदेश होगा, उसका सब लोग पालन करेंगे. अभी इस पर कोर्ट का आदेश तो आने दीजिए. आपको बता दें कि एएसआई रिपोर्ट में ज्ञानवापी में मंदिर होने के सबूत मिले हैं. वहाँ लगे स्तंभ नागर शैली में बने हैं इसके साथ ही यहाँ कई सनातन धर्म के प्रतीक चिन्ह भी मिले हैं. रिपोर्ट आने के बाद तमाम हिन्दू संगठनों ने ज्ञानवापी को हिन्दू पक्ष को सौंप देने की मांग की है.