Ram Mandir News: सपा नेता शिवपाल यादव बोले- 'संविधान की रक्षा के लिए कारसेवकों पर चलवाई गोली'
UP News: सपा नेता शिवपाल यादव के इस बयान पर यूपी बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट कर हमला किया है. यूपी बीजेपी ने एक्स पर लिखा- "भतीजे के सनातन विरोधी बयान के बाद चाचा के भी विवादित बोल."
Shivpal Yadav on Kar Sevak Firing: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन का समय बेहद करीब आ चुका है और वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बयानबाजी भी हो रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश की रजानीति में कारसेवकों पर चलीं गोलियों को लेकर भी बयान सामने आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता शिवपाल यादव की भी प्रतिक्रिया इस मामले पर सामने आई है. सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि संविधान की रक्षा करने के लिए कारसेवकों पर गोली चलवाई गईं.
कारसेवकों पर गोली चलाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन किया गया. सपा सरकार में कारसेवकों पर गोलियां चली थीं इस सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि संविधान की रक्षा की गई थी, कोर्ट ने उस समय कहा था कि जस की तस स्थिति रखी जाए. सपा नेता ने कहा कि कार सेवकों ने जाकर वहां मस्जिद तोड़ी, बीजेपी हमेशा झूठ बोलती है और झूठ पर राजनीति करती है.
इससे पहले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी कारसेवकों पर 1990 में हुई फायरिंग की घटना पर को जायज बताया था. सपा नेता ने कहा था कि तत्कालीन सरकार ने अपना कर्तव्य निभाया था, उन्होंने कहा था कि जिस समय अयोध्या में यह घटना घटी थी, वहां पर बिना किसी न्यायपालिका या प्रशासनिक के आदेश के अराजतक तत्वों ने तोड़फोड़ की थी.
वहीं शिवपाल यादव के इस बयान पर यूपी बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट कर हमला किया है. यूपी बीजेपी ने एक्स पर लिखा- "भतीजे के सनातन विरोधी बयान के बाद चाचा के भी विवादित बोल...शिवपाल सिंह यादव को जिस गोलीकांड के लिए रामभक्तों से माफी मांगनी चाहिए थी उसे वो अपना 'कर्तव्य' बता रहे हैं. सनातन आस्था पर विश्वास रखने वाली जनता, इन सपाइयों को कभी माफ नहीं करेगी."