Lucknow News: उत्तर प्रदेश (UP) के लखनऊ में समाजवादी पार्टी (SP) के महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के निजी सचिव अंकुश शर्मा (Ankush Sharma) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस पर अब शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि पुलिस पूरे प्रदेश में अत्याचार कर रही है. मेरे सचिव की गाड़ी में असलहा रख कर फंसाने की कोशिश कर रही थी.


शिवपाल यादव ने आगे कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अति वीआईपी इलाके गौतमपल्ली में ये घटना हो रही है, शर्म की बात है, निर्दोषों को किसकी सह पर फंसाया जा रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए. ये बड़ी साजिश है. इससे पहले निजी सचिव को हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिलने के बाद शिवपाल यादव गौतमपल्ली थाने पहुंचे थे. सूत्रों की मानें तो निजी सचिव अंकुश शर्मा की गाड़ी में पुलिस ने कुछ आपत्तिजनक वस्तु बरामद करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया.


थाने में जुटी सपा कार्यकर्ताओं की भीड़


निजी सचिव के हिरासत में लिए जाने के बाद शिवपाल यादव गौतमपल्ली थाना पहुंच गए, हालांकि बाद में पुलिस ने उनके निजी सचिव को छोड़ दिया था. सपा नेता के थाने पर आने की सूचना मिलते ही वहां भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की, हालांकि बाद में शिवपाल यादव ने उन्हें शांत कराया. शिवपाल यादव के साथ उनके बेटे आदित्य यादव भी थाना पहुंचे थे. निजी सचिव को छोड़े जाने के बाद शिवपाल यादव थाना से निकले और मीडिया के साथ बातचीत की.


'यूपी बहुत निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा'


सपा महासचिव ने कहा, "उनके पास असलहा और कोई-कोई चीज थी. असलहा वगैर था जो निकाला है और उसकी गाड़ी के पिछली वाली सीट पर रख दिया. ये सब बातें हुई हैं. ये सुबह खुलासा होगा और सब बातों का भी जल्द खुलासा होगा. फंसाएंगे, वसुली करेंगे और ये तो पूरे प्रदेश में ही हो रहा है. यूपी में बहुत निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा है. सुबह और बातें होंगी. अभी उन्हें छोड़ दिया गया है, सब लोगों से कल बात होगी."


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के बहनोई और भांजी की अवैध हिरासत का मामला, पुलिस पर गंभीर आरोप, कोर्ट ने मांगा जवाब