Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा है कि आजम खां को झूठे मामले में फंसाया गया और बरी होने के बाद अब उन्हें न्याय मिला. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि सभी झूठे मामलों में न्याय होगा. जल्द ही कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को भी न्याय मिलेगा.
हेट स्पीच मामले में आजम खान बरी
सपा नेता आजम खान को हाल ही में एमपी/एमएलए कोर्ट (सेशन ट्रायल) ने हेट स्पीच मामले में बरी कर दिया. बुधवार को सेशन कोर्ट ने भड़काऊ भाषण के मामले में सजा के आदेश को खारिज कर दिया. भड़काऊ भाषण मामले में आजम खां पर मुकदमा चला और उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई थी. निचली अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद आजम खां ने सत्र अदालत में इसके खिलाफ अपील की थी.
सभी विपक्षी दलों के साथ मिलकर लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव
शिवपाल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बीजेपी द्वारा झूठे मामलों में जेल भेजे गए सभी लोगों के साथ न्याय किया जाएगा. 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा, 'सपा 2024 का चुनाव सभी विपक्षी दलों को साथ लेकर लड़ेगी.'
लोकसभा चुनाव में एकजुटता का दावा कर रहा विपक्ष
बता दें कि 2024 के आम चुनाव को लेकर विपक्ष एकजुटता का दावा कर रहा है. 19 विपक्षी दलों ने एक सुर में नए संसद भवन का बहिष्कार कर इस बात के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं, हालांकि यह विपक्षी एकता कितने समय तक टिकेगी कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि वाईएसआर कांग्रेस और नवीन पटनायक की बीजू जनता दल समेत कई विपक्षी दल आज संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:
Uttarakhand: भारत-चीन सीमा के पास फिर से बसाए जाएंगे नेलांग-जादूंग गांव, 1962 से पड़े हुए थे वीरान