Lok Sabha Election 2024: आजमगढ़ से कौन होगा सपा का प्रत्याशी? अखिलेश यादव ने लगाई मुहर!
Azamgarh Seat: आजमगढ़ सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी. उनके इस्तीफे के बाद 2022 में हुए उपचुनाव में यहां बीजेपी ने जीत का परचम लहराया था.
Shivpal Yadav News: लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हलचल तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक शिवपाल यादव का आजमगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है. अपने गढ़ को बचाने के लिए सपा की तरफ से शिवपाल यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में हैं. धर्मेंद्र यादव की 2022 के उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव आजमगढ़ में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते.
पार्टी की पूर्वांचल साधने के लिए शिवपाल यादव को आजमगढ़ से चुनाव लड़ाने की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल अगर आजमगढ़ से चुनाव लड़कर जीतते हैं तो उनकी विधानसभा सीट जसवंत नगर से आदित्य यादव को लड़ाया जाएगा. आदित्य यादव को भी सेफ सीट से राजनीति में फिट कराने के लिए योजना बनाई गई है.
अखिलेश के इस्तीफे के बाद हुआ था उपचुनाव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. पूर्व सीएम ने बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को ढाई लाख से ज्यादा वोटों से मात दी थी. यूपी विधानासभा का चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यहां 2022 में उपचुनाव हुआ.
बीजेपी ने किया था सीट पर कब्जा
उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने यहां से धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा था. जबकि बीजेपी की तरफ से दिनेश लाल यादव ने फिर से चुनाव लड़ा. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने बेहद करीबी मुकाबले में धर्मेंद्र यादव को मात दी थी. इससे पहले 2014 में इस सीट से मुलायम सिंह यादव सांसद चुने गए थे.
इंडिया गठबंधन का हिस्सा है सपा
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी विपक्ष के इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. इस गठबंधन में शामिल दलों ने एकसाथ लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. इस बीच सपा ने यूपी की वीआईपी सीटों पर अपने उम्मीदवार लगभग तय कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें-
Parag Desai Death: पराग देसाई की मौत को लेकर सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- चुनावी जुमले की तरह...