UP Politics News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ एस टी हसन (Dr. ST Hasan) ने कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) के बहाने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए मुसलमानों की बदहाली और बाबरी मस्जिद की शहादत के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहरा दिया. इतना ही नहीं, सपा सांसद ने भारतीय सेना पर भी आपत्तिनजक टिप्णी करते हुए कहा कि, जलते हुए टायरों की वजह से भारत की सेना बाबरी मस्जिद की शहादत को बचा नहीं सकी. यूपी चुनावों के बीच सपा सांसद ने बाबरी मस्जिद का मुद्दा उछालते हुए भारतीय सेना की कार्यकुशलता पर भी सवाल खड़ा कर दिया है.
इमरान प्रतापगढ़ी पर जमकर बरसे
पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी मुरादाबाद के दो दिन के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने रोड शो और जनसभाएं भी की थी. सपा सांसद को कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का मुरादाबाद दौरा पसंद नहीं आया और उन्होंने बयान जारी कर कांग्रेस नेता पर हमला बोल दिया. सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने कहा कि, इमरान प्रतापगढ़ी लफ़्फ़ाज़ी वाले शायर हैं, वह नौटंकी करते हैं. सपा सांसद ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, पहले सरकारी नौकरियों में मुसलमान 36 प्रतिशत हुआ करते थे, उन्हें 2 प्रतिशत पर कौन लेकर आया? किस की सरकारें थी जिसने मुसलमानों को इस स्थान पर पहुंचा दिया. डॉक्टर एस टी हसन ने कहा कि, कांग्रेस ने ही सन 1972 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म किया. उन्हें मुसलमानों की एक यूनिवर्सिटी बर्दाश्त नहीं हुई और आज आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी की वह बात करते हैं.
मुसलमानों की बदतर स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
इमरान अपनी पार्टी में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक किरदार की आवाज़ उठायें. उसको बहाल करें. सपा सांसद ने कहा कि, जब गुजरात में गोधरा कांड के दौरान मुसलमानों के साथ जुल्मों ज़्यादतियां हुई थीं, उस वक्त केंद्र की कांग्रेस सरकार ने ही गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार को बेस्ट मुख्यमंत्री का अवार्ड दिया था. इमरान अपनी पार्टी के अंदर ये सवाल पूछें और जब मुरादाबाद में ईद गाह के अंदर बेगुनाह मुसलमानों को मारा गया था तब किस की सरकार थी, मलयाना में जब बेगुनाह मुसलमानों को हिंडन नदी में गोली मार कर फेंक दिया था, तब कांग्रेस पार्टी ने पीड़ितों को मुआवजा क्यों नहीं दिया? सरकार कांग्रेस की थी, उस समय न तो गुनाहगारों को सजा मिली और न पीड़ितों को मुआवजा मिला.
बाबरी मस्जिद का मुद्दा छेड़ा
सपा सांसद ने कहा कि, आज देश का मुसलमान इस बात को जनता है कि, हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और होते हैं. सपा सांसद ने कहा कि देश का मुसलमान जानता है कि, बाबरी मस्जिद के ताले किसने खुलवाए और वहां शिलान्यास किसने करवाया था और हिंदुस्तान का मुसलमान जानता है कि, जले हुए टायरों की वजह से भारत की सेना बाबरी मस्जिद की शहादत को बचा नहीं सकी थी. कौन था उस वक़्त देश की हुकूमत में, ये आवाज़ उठनी चाहिए. सपा सांसद ने कहा कि मैंने कोरोना काल में लोगों की काफी मदद की और सरकारी विभागों से भी लोगों की मदद करायी है.
सपा सांसद ने कहा कि, कोरोना वारियर पर पथराव करने वालों के मुकदमों की अदालत में मदद कौन कर रहा है और उनकी पैरोकारी कौन कर रहा है, इमरान प्रतापगढ़ी को नहीं मालूम.
ये भी पढ़ें.