'धोती के नीचे खाकी...' केशव प्रसाद मौर्य के जालीदार टोपी वाले बयान पर भड़के सपा के पूर्व सांसद
UP News: यूपी की सियासत में इन दिनों लाल टोपी को लेकर घमासान मचा हुआ है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के टोपी वाले बयान पर अब सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने पलटवार किया है.
!['धोती के नीचे खाकी...' केशव प्रसाद मौर्य के जालीदार टोपी वाले बयान पर भड़के सपा के पूर्व सांसद SP leader ST Hasan counterattack on Keshav Prasad Maurya statement Lal and Mesh Topi ann 'धोती के नीचे खाकी...' केशव प्रसाद मौर्य के जालीदार टोपी वाले बयान पर भड़के सपा के पूर्व सांसद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/f7cf71cb33c5a3c34352655e8c9bd2321725290321885664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ST Hasan On Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ''सिर पर लाल टोपी और पायजामा की जेब में सफेद जालीदार टोपी'' वाले बयान पर पूर्व सांसद और सपा नेता डॉ हसन ने जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने डिप्टी सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि ये उनकी हताशा और निराशा बोल रही है. ये बीजेपी वाले पिछले दस साल से जनता की टोपी उड़ा रहे थे अब पिछले चुनाव में जनता ने इन्हें टोपी पहना दी है, तो अब इन्हें टोपियां नजर आने लगी है.
सपा नेता एसटी हसन ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि ये टोपियों से घबराए हुए हैं और इन्हें निराशा है कि आने वाले चुनाव में इनका सफाया होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को नकार दिया है, इसलिए ये टोपी से घबराए हुए हैं और इस तरह की बातें कर रहे हैं. ये 2027 में सपा की धूल भी नहीं पकड़ पाएंगे. चुनाव में तो ये मुसलमानों से वोट मांगते हैं और ये कहते हैं कि हमें कतरन ही दे दो, लेकिन इन्हें मुसलमानों को टोपी से इतनी नफरत है.
सपा नेता एसटी हसन ने साधा बीजेपी पर निशाना
पूर्व सांसद एसटी हसन ने कहा कि ये लोग (बीजेपी) मुसलमानों को टारगेट करना चाहते हैं, इसलिए मुसलमानों की टोपी पर इन्होंने ये एतराज किया है. मैं इनसे पूछना चाहूंगा कि इनकी धोती के नीचे खाकी निकर है या नहीं जिसने हमेशा नफरतों की सौदा की है. संघ का इतिहास है कि उसने देश के अंदर हमेशा हिन्दू मुसलमान के बीच नफरतें बांटी है और कुछ नहीं किया है. ये उसी एजेंडे पर चल रहे हैं, लेकिन जनता अब इन्हें नकार चुकी है. आने वाले विधानसभा उपचुनाव की 10 सीटों पर भी बीजेपी की बुरी हार होने जा रही है, इसीलिए निराशा में ये ऐसा बयान दे रहे हैं. इस समय देश और यूपी का माहौल बीजेपी के खिलाफ है.
क्या है पूरा मामला?
सीएम योगी ने पिछले महीने कानपुर दौरे पर टोपी को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ''इनकी टोपी लाल है, लेकिन कारनामे काले हैं और इनका इतिहाल काले कारनामों से भरा पड़ा है.'' उनके इस बयान के बाद अब प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी लाल टोपी को लेकर बयान दे डाली है. उन्होंने कहा, ''सपा के साथ टोपी का खेल ही निराला है. सिर पर लाल टोपी और पायजामा की जेब में सफेद जालीदार टोपी. इन दोनों टोपियों की बीच झूलती है सपा. 2027 में 2017 दोहरायेंगे.'' केशव प्रसाद मौर्य के इसी बयान पर सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें: बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)