ST Hasan On Asaduddin Owaisi Remarks: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के 'संसद में लिंचिंग' वाले बयान के बाद राजनीति गर्मा गई है. इस मामले पर अब समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन (ST Hasan) ने प्रतिक्रिया देते हुए डर फैलाने का आरोप लगाया है. 


एसटी हसन ने सोमवार (25 सितंबर) को कहा, "जो कोई भी ये कह रहा है कि संसद के अंदर मुस्लिमों की लिंचिंग हो सकती है तो ये भय फैलाने की बात है. न तो कोई किसी मुस्लिम की लिंचिंग कर पाएगा और न ही हिन्दू की. बीजेपी हिन्दू भाइयों को मुसलमानों से डराने का काम करती है. बीजेपी मुसलमानों के मन में डर पैदा करना चाहती है." 


असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?


असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की बीएसपी सांसद दानिश अली पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद बयान दिया था. हैदराबाद के सांसद ने कहा था, "प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुल्क में एक माहौल बना दिया है. नफरत पैदा करो, सत्ता हासिल करो, इस्लाम को गाली दो चुनाव जीतो."


ओवैसी ने एक जनसभा में कहा था, "वो दिन दूर नहीं जब भारत की संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग हो जाएगी. मैं पूछना चाहता हूं देश के पीएम से, अगर यही अनाप-शनाप किसी और ने आपके बारे में बोला होता तो आज देश में क्या होता? आपकी पार्टी के लोग तो उनके घरों में आग लगा देते. खामोशी इसलिए है क्योंकि गाली मुसलमान को दी जा रही है." 


रमेश बिधूड़ी ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी


गौरतलब है कि संसद के विशेष सत्र में गुरुवार को चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा हो रही थी. इस दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. स्पीकर ने रमेश बिधूड़ी को चेतावनी दी थी. जबकि बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.


ये भी पढ़ें- 


RSS Chief Mohan Bhagwat: ‘ग्रामीण इलाकों में देश विरोधी तत्व सक्रिय’, जानिए लव जिहाद और धर्म परिवर्तन पर क्या कुछ बोले मोहन भागवत