UP News: 'साधु के भेष में आतंकवादी', स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार का जिक्र कर दिया विवादित बयान
Swami Prasad Maurya Terrorist Statement: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि संविधान की कसम लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बने हैं लेकिन आज वही लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं
UP News: तथागत बौद्ध की जयंती समारोह में आज रविवार (21 मई) को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य आज गाजीपुर पहुंचे. जहां पर तथागत बौद्ध की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया एवं राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले लोगों पर जमकर भड़ास निकाला साथ ही साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब हमारे खिलाफ 1-2 नहीं बल्कि साधु के भेष में आतंकवादी जब हमारी हत्या कराने की बात कर रहे थे तब यही योगी सरकार शांत बैठी हुई थी और कानून की दुहाई दे रही थी.
मंच से बोलते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज सत्ता पक्ष के एक नेता के द्वारा बयान दिया जा रहा है कि देश में हिंदुओं की संख्या घट रही है और मुस्लिमों की संख्या बढ़ रही है. इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि किस बात का हिंदू, हिंदू नीच होने के लिए हिंदू आप की गुलामी करने के लिए आज आप लोगों को हिंदुओं के चिंता सता रही है, जब आप लोगों ने हिंदुओं को पढ़ने लिखने से वंचित कर दिया था हिंदू समाज के किसी भी नारी को आप लोगों ने पढ़ने लिखने का अधिकार नहीं दिया. लेकिन हम सब एक है की भावना अगर आप में होती तो भारत कभी गुलाम नहीं होता.
आज इनको चिंता हो रही है हिंदू की . आर एस एस प्रमुख जो कहते हैं कि देश में जो भी है वह हिंदू है क्योंकि हिंदू बौद्ध सिख जो भी थे. वह हिंदू थे समय-समय पर धर्म परिवर्तन कर वह अन्य धर्म में चले गए ऐसे में सभी हिंदू थे तो मुसलमान कहां से आ गए. हम कहते हैं कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष और पंथनिरपेक्ष है तो फिर हिंदू और मुसलमान कहां से आ गया.
उन्होंने कहा कि संविधान की कसम लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बने हैं लेकिन आज वही लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं वही लोग हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं. जब भारतीय संविधान में हिंदू राष्ट्र की कही बात नहीं है तो हिंदू राष्ट्र की मांग करना गैर संवैधानिक है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद पाकिस्तान के 18 तोड़ रहे थे तब उस वक्त भाजपा और आर एस एस को लोग दूर-दूर तक नहीं दिखाई दिया.
हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले संविधान विरोधी के साथ ही भारत विरोधी भी हैं, वह भारत को बंटवारे की तरफ ले जाना चाहते हैं. यह लोग देश के दुश्मन हैं हिंदू राष्ट्र की मांग करना देश के बंटवारे की बीज बोना है. यह लोग हिंदू राष्ट्र बना कर हमें शुद्ध बनाकर गुलामी करने को मजबूर करेंगे. उन्होंने कहा कि मनुस्मृति में 5 साल के ब्राह्मण को 100 साल के क्षत्रिय का पिता बताया गया है.
अतीक हत्याकांड पर कसा तंज
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अतीक हत्याकांड पर तंज कसते हुए कहा कि सैकड़ों पुलिस के बीच में तीन भाड़े के गुंडों ने हत्या कर दिया और फिर पुलिस को सरेंडर कर दिया पुलिस ने एक भी गोली नहीं चलाई. उन्होंने कहा कि जो काम न्यायपालिका को करना चाहिए वह आज के गुंडे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि योगी आप अपने ही पुलिस को निकम्मे होने का प्रमाण पत्र दे रहे हैं.
धर्म की आड़ में अपमान नहीं कर सकते
उन्होंने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले यही कहा था कि धर्म की आड़ में आप किसी को नीच नहीं कह सकते. धर्म की आड़ में आप किसी का अपमान नहीं कर सकते लेकिन क्या हुआ जब साधु के वेश में सारे आतंकवादी बोलने लगे. सभी लोग कोई मेरा सिर काटने परिणाम दे रहा था कोई मेरी जुबान काटने पर इनाम दे रहा था लेकिन योगी सरकार के द्वारा किसी के खिलाफ भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया. गेरुआ वस्त्र पहनने वाले सारे के सारे आतंकवादी थे.
यहां का मुख्यमंत्री कहता है कि उत्तर प्रदेश में चाक-चौबंद व्यवस्था है लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्या को 14 लोगों ने जान से मारने की धमकी दी तो उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. लेकिन 3 महीने पहले एक युवक के द्वारा तलवार से केक काटने पर और उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर उसकी गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजने की कार्यवाही कर दिया.