UP News: '...हमने ही राम को जन्म दिया है', सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर खड़े किए सवाल
Swami Prasad Maurya on Ram Mandir: सपा नेता स्वामी प्रसाद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कर के ये साबित करना चाहते हैं कि भगवान राम निर्जीव हैं, ये बीजेपी की नौटंकी है.
Ram Mandir News: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसी बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक और बयान दिया है और उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा है. सपा नेता ने कहा कि जो भगवान राम करोड़ों लोगों के आराध्य हैं, भगवान राम जीवनदाता हैं, सबका ध्यान रखते हैं, ये बीजेपी वाले लोग ऐसे कहते जैसे हमने ही राम को जन्म दिया है.
इसके साथ ही सपा नेता ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कर के ये साबित करना चाहते हैं कि भगवान राम निर्जीव हैं. ये भगवान राम को भी नीचा दिखाना चाहते हैं, कि हम उन्हें नया जीवन दे रहे हैं. ये बीजेपी की नौटंकी है जिससे भारत के युवाओं को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. उनकी छवि को कम किया जा रहा है, जो हजारों साल से हमारे आराध्य हैं उनकी प्राण प्रतिष्ठा करने का कोई मतलब नहीं है.
सपा नेता ने रालोद मुखिया जंयत चौधरी के बीजेपी के साथ गठबंधन करने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. सपा नेता ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने में पीएचडी कर चुकी है. यह उसी साजिश की तहत एक झूठ और है जिसके तहत जयंत चौधरी को भी बदनाम किया जा रहा है. ये सारी बातें निराधार हैं, बेबुनियाद हैं.
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा नेता ने कहा है कि स्वामी प्रसाद का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वह विक्षिप्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें कई बार ऐसा बोलने के लिए मना किया है पर वे मान नहीं रहे. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का पार्टी में ही विरोध हो रहा है और ऐसा कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी उन्हें पार्टी की तरफ से हिदायत दी चुकी है.
UP Politics: जयंत चौधरी का बीजेपी के साथ गठबंधन फाइनल? RLD नेताओं की बयानबाजी पर रोक