(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: 'सपा का केंद्र में प्रधानमंत्री...', जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी पर बरसे स्वामी प्रसाद मौर्य
UP News: यूपी में जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी-सपा आमने सामने आ गई है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आखिरकार बीजेपी का पिछड़ा विरोधी चेहरा सामने आ ही गया.
Caste Census News: उत्तर प्रेदश की राजनीति में रोज कुछ न कुछ नये मुद्दे आते रहते हैं. सपा और बीजेपी दोनों ही पार्टी एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या अपने बयानों की वजह से इन दिनों यूपी की राजनीति में चर्चित नाम बन चुके हैं. जातीय जनगणना को लेकर अब यूपी में नई बहस छिड़ गई है और इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. सपा और बीजेपी दोनों ही पार्टी इस मुद्दे पर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कहा कि जातीय जनगणना की मांग करने वाले केशव प्रसाद मौर्य हफ्ते भर में ही अपने बात से पलट गये.
बीजेपी पर साधा निशाना
इस दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आखिरकार बीजेपी का पिछड़ा विरोधी चेहरा सामने आ ही गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में सपा का तो कभी प्रधानमंत्री नहीं था, लेकिन आप क्यों हल्ला कर रहे हैं, आपकी तो केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है. बता दें कि इससे पहले यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जातीय जनगणना को लेकर बयान दिया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जातीय जनगणना की बात केवल ढोंग है. उन्होंने कहा कि सपा जब सरकार में थी तब इस विषय पर मौन थी. उन्होंने कहा कि उनकी यह मांग 2024 में चुनावी लाभ लेने के लिये है, जो नहीं मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पहले समाप्त हो रही सपा को बचाने के लिये अध्यक्ष का पद किसी और को सौंप दें. इसके बाद जातिगत न्याय की शुरुआत संगठन से करें.
बता दें कि सपा प्रवक्ता ने इससे पहले कहा था कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जातीय जनगणना की मांग पर बल देगी. इसके लिये सपा ब्लाक स्तर तक अभियान चलाएगी. बता दें कि इसके लिये सपा ने अलग-अलग कार्यक्रम भी तय कर लिये हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: कानपुर का एक और वीडियो वायरल, अब पीड़ित की जमीन पर बुलडोजर चलवाते दिखे SDM