अयोध्या: सपा के पूर्व मंत्री ने दी यूपी पुलिस को धमकी, कहा- सरकार बनने पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर देंगे सजा
सपा नेता ने कहा कि जिस तरह पुलिस के लोग पूरे प्रदेश में लाठियां चला रहे हैं. फर्जी मुकदमें दर्ज करने के बाद सपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. वो अच्छी तरह जानते हैं.
अयोध्या. यूपी के अयोध्या में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सपा नेता और पूर्व मंत्री तेज नारायण उर्फ पवन पांडे ने यूपी पुलिस को धमकी दी है. पूर्व मंत्री ने धमकी देने के साथ ही पुलिस के लिए अपमानजनक शब्द भी कहे. दरअसल, सपा कार्यकर्ता अयोध्या में किसानों के समर्थन में मार्च निकाल रहे थे. इस मार्च में तेज नारायण भी शामिल थे. मार्च निकालने के दौरान जब उन्हें रोका गया तो वे पुलिस पर भड़क उठे और धमकी दे डाली.
"फर्जी मुकदमें दर्ज कर देंगे सजा" सपा नेता ने कहा कि जिस तरह पुलिस के लोग पूरे प्रदेश में लाठियां चला रहे हैं. फर्जी मुकदमें दर्ज करने के बाद सपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. वो अच्छी तरह जानते हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन योगी आदित्यनाथ की सरकार हटकर सपा आएगी. पुलिसकर्मियों पर भी फर्जी मुकदमें दर्ज कर उन्हें दंडित किया जाएगा.
तेज नारायण ने आगे कहा कि पुलिस को जुल्म, अत्याचार बंद करना चाहिए. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस किसान ने तुम्हें कुर्सी दी है वहीं किसान तुम्हें कुर्सी से हटाना भी जानता है.
ये भी पढ़ें: