UP Politics: यूपी में राजधानी लखनऊ (Lucknow) और गाजीपुर (Ghazipur) का नाम बदलने को लेकर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता उदयवीर सिंह (Udayveer Singh) इसे लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिन सरकारों के पास काम नहीं होता है तो वो कुछ बताने के लिए नए-नए मुद्दे छेड़ते रहते हैं. उन्होंने कहा कि लक्ष्मण जी से किसी को कोई विरोध नहीं है लेकिन यह अंतहीन प्रक्रिया है, या तो कोई नया घटनाक्रम हो रहा हो, नई परिस्थिति हो, इतिहास से अगर चीजें खोज कर लानी है तो खोज कर लाएं. कौन से समय क्या मांग उठा रहे हैं उसका तर्क होना चाहिए.
सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि ना किसी को विश्वामित्र से कोई एतराज है ना अब्दुल हमीद से किसी को कोई परेशानी है. उन्होंने कहा कि अभी केन्द्र सरकार को अडानी के बजट पर ध्यान देना है. इस सरकार को यह बताना है कि वहां जो भ्रष्टाचार हुआ है उसका आर्थिक फ्रंट पर जवाब देना है. सरकार इस बात पर चर्चा क्यों नहीं करती, वो जेपीसी क्यों नहीं बनाती.
ओम प्रकाश राजभर को लेकर कही ये बात
सपा नेता ने ओमप्रकाश राजभर पर भी निशाना साधा और कहा कि वो पहले यह तय करें कि वो बीजेपी के साथ हैं या नहीं है, हम लोग उन्हें क्या बताएं. जो जनता के बीच में सवाल है गैर-बराबरी का उस पर क्या करते हैं. ओमप्रकाश राजभर केवल अखिलेश यादव पर ही सवाल उठा सकते हैं, क्योंकि वो दरवाजा पीट रहे हैं बीजेपी का एंट्री पाने के लिए इसलिए बीजेपी पर बोलने की उनकी क्षमता नहीं है. किसी भी तरह बीजेपी की चमचागिरी करके दरवाजा खुलवाना है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के सवाल पर उदयवीर सिंह ने कहा कि ये सपा और मौर्य के बीच की बात है, इसमें ओमप्रकाश राजभर जी की सलाह और ज्ञान की कोई जरूरत नहीं है. राजभर की बात का भरोसा नहीं है उनकी विश्वसनीयता नहीं है.
बजट में ये मुद्दे उठाएगी सपा
सपा नेता ने कहा कि इस बार बजट सत्र में सपा बेरोजगारी, महंगाई, किसान की परेशानी, खराब कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, गैर बराबरी इन मुद्दों को उठाएगी. सरकार चर्चा चाहती नहीं है इसीलिए लगता है कि सदन की कार्रवाई दो-तीन दिन से ज्यादा नहीं चलने देंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में अगर इंवेस्टमेंट आया होता तो दिखता. 22 हजार करोड़ का ही कुछ अगर बनाया हो तो वो दिखा दें. सपा ने 24 महीने में एक्सप्रेस वे, 23 महीने में लोकभवन सिग्नेचर बिल्डिंग बना दी, बीजेपी सरकार 6 साल में क्या बना पाई. जहां पर इन्वेस्टर्स समिट, G 20 हो रहे हैं वो सब स्ट्रक्चर अखिलेश सरकार में बने थे. बीजेपी ने 6 साल में क्या बनाया इस पर चर्चा होगी तो ये सदन छोड़कर भाग जाएंगे.
ये भी पढ़ें- UP Politics: बेटी संघमित्रा मौर्य को बीजेपी से हिदायत मिलने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया बयान, कही ये बात