UP Politics: मायावती के ट्वीट पर सपा का पलटवार, उदयवीर सिंह का दावा- अपराध बोध में दिया बयान
UP Politics: सपा नेता ने कहा कि मायावती सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगी. उन पर बीजेपी का दबाव है. उदयवीर सिंह ने कहा कि भीमराव आंबेडकर और कांशीराम की विचारधारा से बसपा भटक गई है.
UP News: पहलवानों के मेडल प्रवाहित करने को सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने पहलवान बेटियों की पिटाई की निंदा की. सपा प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ नई पार्लियामेंट का उद्घाटन हो रहा था, लोकतंत्र की दुहाई दी जा रही थी और दूसरी तरफ राष्ट्रीय ध्वज लिए लोगों को गिरा गिरा कर मारा जा रहा था. सरकार के लिए शर्मिंदगी की बात है. विदेशों में भारत का मान बढ़ाने वालों को झेलना पड़ा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि हस्तक्षेप कर कोई रास्ता निकालें. लोगों की भावनाओं के हिसाब से प्रदर्शनकारी पहलवानों को संतुष्ट करने की कोशिश होनी चाहिए.
मायावती के ट्वीट पर सपा प्रवक्ता का पलवटवार
विधान परिषद चुनाव का नतीजा आने के बाद बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर सपा पर हमला बोला था. उदयवीर सिंह ने कहा कि सवाल प्रतिनिधित्व देने का है. बसपा प्रमुख का बयान अपराध बोध में दिया गया है. मायावती को मालूम है कि लोग पूछेंगे कि आपको वोट डालने का अधिकार था. तब आपने दलित और पिछड़े वर्ग के प्रत्याशी को वोट क्यों नहीं डाला. मायावती सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगी. उन पर बीजेपी का दबाव है. लंबे समय से बसपा भीमराव आंबेडकर और कांशीराम की विचारधारा के मुताबिक फैसला नहीं ले पा रही है.
वोट डालने की जगह तटस्थ रहने पर मांगा जवाब
इसलिए मायावती ने सोचा होगा कि हमला ही सबसे उचित बचाव है. लोगों के सवाल पूछने से पहले हमला कर दो. उसी नीति के तहत सपा पर मायावती आरोप लगा रही हैं. असल में बसपा नेता जानते हैं कि मायावती को अपराध का बोध है. आने वाले समय में जवाब देना पड़ेगा कि वोट डालने की जगह तटस्थ रहकर बीजेपी का विरोध करने से बचने का रास्ता क्यों अपनाया. केंद्र की बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर गिनाई जा रही उपलब्धियों को उदयवीर सिंह ने आड़े हाथों लिया.
उन्होंने पिछली सरकार के काम का श्रेय लेने का आरोप लगाया. सपा प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी वीडियो और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता में भावनात्मक मुद्दे खड़े करती है. उन्होंने महाकाल लोक में सप्त ऋषि की छह प्रतिमाएं खंडित होने पर सवाल उठाए. उदयवीर सिंह ने कहा कि बीजेपी के रिपोर्ट कार्ड में सिर्फ भ्रष्टाचार है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे उद्घाटन के 7 दिन में टूट गया था. महाकाल में स्थापित मूर्तियां 7 महीनों के दौरान क्षतिग्रस्त हो गईं. 9 साल में बड़े उद्योगपतियों को अनाप-शनाप लोन और रियायत देकर भाग जाने दिया गया.