UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता उदयवीर सिंह (Udayveer Singh) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के 6 साल पूरे होने के रिकॉर्ड पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार को किसान, नौजवान, मजदूर की परवाह नहीं है. सरकार केवल झूठ बोलती है. इसी में सरकार ने इतिहास रचा है. सपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री सदन के अंदर झूठ बोलते हैं. नेता प्रतिपक्ष साक्ष्य मांगते हैं तो मुंह चुरा कर भाग जाते हैं.


उदयवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टापू खरीदा गया, होटल खरीदे गए, आप वहां मैनेजर थे या आपका कौन आदमी वहां काम कर रहा था, इस बारे में बताइए. 6 साल से आप की सरकार है. जांच क्यों नहीं करा लेते. ऐसे मुख्यमंत्री का लोकतंत्र में क्या महत्व है. वहीं मायावती के सवाल पर सपा नेता ने कहा कि हमारा उनसे कोई झगड़ा नहीं है. मायावती साथ थीं, खुद ही छोड़ कर चली गई. हमने भाजपा से आमने-सामने मुकाबला किया. अब बसपा, बीजेपी से भाग क्यों रही है.


बीजेपी के खिलाफ हर गठबंधन को तैयार


बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पर हमला करते हुए उदयवीर सिंह ने कहा, जहां वह लड़ते हैं, भाजपा नहीं लड़ती है. भाजपा लड़ रही है या उमाशंकर सिंह लड़ रहे हैं. ऐसे लोग जो भाजपा में मिले रहते हैं, दिनभर वहीं ठेकेदारी करते हैं, दलाली करके ट्रांसफर पोस्टिंग कराते हैं, इन लोगों के बयानों का कोई महत्व नहीं है. सपा नेता ने कहा हमारी दुश्मन भारतीय जनता पार्टी है. भाजपा प्रदेश की सत्ता से हट जाए, इसके लिए देश प्रदेश स्तर पर जो भी गठबंधन बनाना पड़ेगा, जो भी सहयोग लेना पड़ेगा, समाजवादी पार्टी उसके लिए तैयार है.


आवारा जानवरों से होने वाली मौतों पर योगी सरकार द्वारा मुआवजा देने की तैयारी की जा रही है, इस पर उदयवीर सिंह ने कहा कि मुआवजा देने से चोट खाने वालों को राहत मिलती है, समस्या का समाधान नहीं होता. अब समस्या छुट्टा जानवरों की नहीं, छुट्टा अपराधियों की है. छुट्टा जानवर दूर नहीं कर पाए, अब अपराधी भी छुट्टा घूम रहे हैं. सरकार बातें बड़ी-बड़ी करती है. 6 साल में गौशाला बनवाई थी, क्या हुआ? सबसे ज्यादा गोवंश की मौत इन्हीं गौशाला में हुई.


बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप


उदयवीर सिंह ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेईमानी, भ्रष्टाचार से मुक्ति पाएंगे तब कोई बात आगे बढ़ेगी. मुख्यमंत्री दफ्तर में बड़े-बड़े अधिकारी पैसा लेकर क्लीन चिट दे रहे हैं. अधिकारियों को प्रोटेक्शन देते हैं. पैसा देकर पोस्टिंग कराइए, चाहे जो करिए. तमाम तरह के विवादित अधिकारी लूट कर रहे हैं. हत्या कर रहे हैं. व्यापारियों से वसूली कर रहे हैं. उन्हें कोई देखने वाला नहीं है. 


अतीक अहमद के खिलाफ यूपी सरकार की कार्रवाई के सवाल पर उदयवीर सिंह ने कहा, अंग्रेजी में एक कहावत है 'बीटिंग अराउंड दि बुश' यानी मुख्य उद्देश्य से हटकर इधर-उधर की बातें कर रहे हैं. 6 साल से सरकार है, चाहते तो अतीक और उसके गैंग को बर्बाद कर देते. जब हत्या हुई तब माहौल बना रहे हैं कि बड़ी कार्रवाई करेंगे.


ये भी पढ़ें- Swara Bhasker Wedding: अखिलेश यादव ने स्वरा भास्कर के साथ शेयर की तस्वीर, फहद अहमद पर कही ये बात