हाथरस घटना पर सपा सांसद की मांग, कहा-SIT की जांच से कुछ नहीं होगा, सुप्रीम कोर्ट के जज करें जांच
हाथरस घटना का विरोध दिन प्रतिदिन तेज होता जा रहा है. इस बीच विपक्ष लगातार हमलावर है. समाजवादी पार्टी के महासचिव विशम्भर निषाद ने कहा कि सरकार जिसे चाहती है उसे ठोक देती है, अपराधी और बलात्कारी खुलेआम घूम रहे हैं.
फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आये समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर निषाद ने प्रदेश सरकार को घेरा. उन्होंने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में सत्याग्रह अनशन के साथ मौनव्रत रखा. केंद्र व प्रदेश सरकार का विरोध करते हुए सपा नेता ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और सरकार हाथरस में किसी को जाने नहीं दे रही है. सरकार सपा कार्यकर्ताओं पर लाठी भांज रही हैं, हम इसका विरोध करते हैं.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद विशम्भर निषाद ने कहा कि हाथरस कांड पर सरकार श्वेत पत्र जारी करे. उन्होंने कहा कि सरकार बताये अबतक क्या कार्रवाई की?
बलात्कारी खुलेआम घूम रहे हैं
राज्यसभा सांसद ने कहा कि एसआईटी से काम नहीं चलने वाला, सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के जजों की कमेटी बनाकर वह इस घटना की जांच करे, तब सारी सच्चाई सामने आ जायेगी. उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज कायम है, सरकार जिसे भी चाहती है उसे ठोक देती है. लेकिन अपराधियों व बलात्कारी को नहीं ठोकती. बलात्कारी व अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं.
रेप पीड़िता मासूम को देखने आये थे सपा नेता
इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार में जब एसपी व्यापारी की हत्या कराएगा तो कैसे कानून का राज स्थापित होगा? हाथरस की घटना जैसी घटना हमने कभी नहीं देखी. विपक्ष जब पीड़ित परिवार से मिलने जाना चाहता है तो उसे रोका जा रहा है. आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद मासूम रेप पीड़िता व उसके परिजनों से मिलने पहुंचे थे जिला अस्पताल, तीन दिन पूर्व मासूम के साथ रेप की घटना हुई थी. जिला अस्पताल में मासूम का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें.
हाथरस: ABP News से बोला पीड़िता का भाई- पुलिस ने सबका फोन ऑफ कर दिया है, धमकी भी दी