(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Loksabha Election 2024: विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन में कौन होगा पीएम चेहरा? अखिलेश यादव के करीबी नेता ने बताए नाम
INDIA PM Candidate Face: सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने पीएम के चेहरे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि बीजेपी के पास एक चेहरा है तो इंडिया गठबंधन में कई पीएम कैंडिडेट के चेहरे हैं.
Loksabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है. वहीं इसे लेकर देश की सभी बड़ी पार्टियों ने कमर कस ली है. देशभर की कई बड़ी पार्टियों ने एक होकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला है और 26 पार्टियों ने गठबंधन किया है. जिसे इंडिया नाम दिया गया है. एक ओर बीजेपी इस बार भी लोकसभा चुनाव में प्रभानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने जा रही है. वहीं सपा ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने पीएम के चेहरे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि '140 करोड़ की आबादी वाले देश में ज्यादा से ज्यादा प्रधानमंत्री के दावेदार होने चाहिए. वहीं बीजेपी के पास सिर्फ एक कैंडिडेट के अलावा कोई दूसरा चेहरा प्रधानमंत्री पद के लिए नहीं है. इस पर बीजेपी जवाब ही नहीं दे पाती है.' फिलहाल उनके इस बयान के बाद राजनीति काफी गरमाती नजर आ रही है.
अखिलेश से लेकर नीतीश तक पीएम कैंडिडेट के चेहरे
अनुराग भदौरिया ने आगे कहा कि 'इंडिया गठबंधन में अखिलेश यादव हैं, नीतीश कुमार हैं, ममता बनर्जी हैं और दूसरे दलों के लोग हैं, हमारे पास पीएम कैंडिडेट के कई चेहरे हैं. यहीं लोकतंत्र होता है. जिसमें सभी कैंडिडेट काफी मजबूत हैं और वहीं बीजेपी के पास एक चेहरे के अलवा दूसरा कोई चेहरा नहीं है.'
राष्ट्र के मुद्दे पर सभी पार्टियां एक
इसके साथ ही गठबंधन की विचारधारा पर बोलते हुए अनुराग भदौरिया ने कहा कि 'गठबंधन में सभी पार्टियों की विचारधारा भले ही अलग हो सकती हैं लेकिन हमारे अंदर मतभेद नहीं हैं. सभी का उद्देश्य एक ही है और राष्ट्र के मुद्दे पर हम सभी एक साथ आए हैं. महिलाओं से लेकर किसानों, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार तक के मुद्दे पर बीजेपी बात नहीं करना चाह रही है. वहीं इन सभी मुद्दों पर इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियां एक साथ खड़ी हैं.'