सपा ने जारी की लोकसभा चुनाव प्रभारियों की सूची, PM मोदी के गढ़ में किसे मिली जिम्मेदारी?
Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सपा ने लोकसभा चुनाव प्रभारी की नियुक्ति कर दी है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव बाद सरकार बनाने में सपा की सबसे बड़ी भूमिका होगी.
UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. मंगलवार को 16 लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई. अखिलेश यादव की घोषणा ने राजनीतिक दलों को चौंका दिया. सपा की पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों को जगह दी गई है. प्रत्याशियों की घोषणा के बाद लोकसभा चुनाव प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी गई. पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल को वाराणसी में सपा की कमान सौंपी गई है. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है.
पीएम मोदी के गढ़ में सुरेंद्र सिंह पटेल को मिली जिम्मेदारी
लोकसभा चुनाव के लिए पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने वाराणसी का प्रभारी बनाए जाने पर अखिलेश यादव का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख ने भरोसा जताया है. हमारी जिम्मेदारी लोकसभा चुनाव के लिए और बढ़ गई है. सपा का प्रत्येक सिपाही जन-जन तक सच पहुंचाने का काम करेगा. उन्होंने वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक बुलाने की भी घोषणा कर दी. सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि सपा की बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति बनेगी. कार्यकर्ताओं का फीडबैक भी लिया जाएगा.
सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त किया प्रभारी
पूर्वांचल की वाराणसी लोकसभा सीट बेहद महत्वपूर्ण है. सपा सभी को साथ लेकर चलने में भरोसा करती है. चुनाव बाद केंद्र की सरकार बनाने में समाजवादी पार्टी की सबसे बड़ी भूमिका होगी. सुरेंद्र सिंह पटेल राजनीति में चार दशक से प्रासंगिक बने हुए हैं. रोहनिया विधानसभा के रहने वाले सुरेंद्र सिंह पटेल का मूल व्यवसाय कृषि क्षेत्र है. सपा सरकार में दो बार मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. एक बार बहुजन समाज पार्टी में भी स्वतंत्र प्रभार मंत्री रह चुके हैं. संयुक्त परिवार में सुरेंद्र सिंह पटेल एकसाथ रहते हैं. बेहद सामान्य व्यक्तित्व की वजह से बनारस की राजनीति में सुरेंद्र सिंह पटेल की एक अलग पहचान है. ऐसे में पूर्व मंत्री को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में इंडिया गठबंधन उम्मीदवार को जीत दिलाने की बड़ी चुनौती होगी.
UP IPS Transfer: यूपी में आठ जिलों के DM सहित 19 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट