UP Election 2022: सपा की 2017 सरकार में मंत्री रह चुके और तीन बार के पूर्व विधायक शारदा प्रताप शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को भाजपा की सदस्यता ली. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें पार्टी जॉइन करायी इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, भाजपा के सरोजिनी नगर सीट से प्रत्याशी राजेश्वर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी उपस्थित रहे.
"राजनीति विरासत में नहीं मिली बाजुओं के दम पर छीनी है"- शारदा प्रताप शुक्ला
भाजपा में शामिल होने के बाद शारदा प्रताप शुक्ला ने कहा कि राजनीति उन्हें विरासत में नहीं मिली बल्कि बाजुओं के दम पर छीनी है. पीएम मोदी के विचार लोहिया, चौधरी चरण सिंह से मिलते हैं. शारदा प्रताप शुक्ला ने कहा कि मैं पीएम, सीएम के विचारों से प्रभावित होकर भाजपा में आया हूं जैसे विगत चुनाव में स्वाति सिंह को जिताने का काम किया था, इस बार अपने दामाद राजेश्वर सिंह को जीताकर विधानसभा पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा आज अपने पूरे परिवार साथ भाजपा में आये हैं.
अखिलेश को बर्बाद करना है
अखिलेश का सपना धूल धूमिल हो जाएगा. शिवपाल जो कहते थे अखिलेश को 2022 में सीएम बनाएंगे तो अब समझ ले सब खत्म हो गया वो खेल. शारदा प्रताप ने कहा इस बार निर्दलीय पर्चा भरा था, चुनाव लड़ना चाहता था, पैसे का इंतेजाम भी हो गया था, फिर सोचा अखिलेश को बर्बाद करना है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा में वरिष्ठ नेताओं का अब सिर्फ अपमान होता है. शारदा प्रताप एक ईमानदार नेता हैं जिन्होंने गरीबो, शोषितों, वंचितों और ब्राह्मणों के लिए अपना जीवन समर्पित किया है. साथ ही इनके आने से भाजपा का कद बढ़ा है.
यह भी पढ़ें:-
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, 1 महीने बाद आए 15 हजार से कम मामले