UP Politics: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करनेवाले सपा विधायक अभय सिंह (SP MLA Abhay Singh) अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे हैं. अयोध्या पहुंचने पर उन्होंने कहा, "हमलोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 22 जनवरी को शामिल होना चाहते थे, लेकिन हमें निमंत्रण नहीं मिला. इसलिए विधानसभा अध्यक्ष से राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में ले जाने की अपील की. विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में सभी सदस्यों को निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि जो कोई भी आना चाहता है, आ सकता है. हमारे सिवा सभी पार्टियों के विधायक राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में अयोध्या गए. हमें जाने नहीं दिया गया. आराध्य के दर्शन करने से रोके जाने पर हमें तकलीफ हुई."
सपा की डिनर पार्टी में नहीं पहुंचे थे MLA अभय सिंह
बता दें कि राज्यसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर अखिलेश यादव की डिनर पार्टी में अभय सिंह नहीं पहुंचे थे. डिनर पार्टी का आयोजन विधायकों को लामबंद करने के लिए किया गया था. अगले दिन राज्यसभा चुनाव के दौरान अभय सिंह का मन बदल गया. उन्होंने सत्ता रूढ़ दल बीजेपी के उम्मीदवार को वोट किया. सपा के कई और विधायकों ने भी क्रॉस वोट किया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में अभय सिंह रहे. मतदान से पहले उन्होंने फेसबुक प्रोफाइल बदल ली.
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद पहुंचे अयोध्या
प्रभु श्री राम की फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा जय रघुनंदन, जय सियाराम, जय श्री राम. सपा विधायकों के पाला बदलने से तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन को हार का मुंह देखना पड़ा. सात विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया, इसलिए आठवें उम्मीदवार संजय सेठ राज्यसभा का चुनाव बीजेपी के टिकट पर जीतने में सफल रहे. बागी विधायकों में मनोज पांडेय, राकेश पांडेय, अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य रहे. एक अन्य विधायक पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी के वोट नहीं करने से सपा का अंकगणित बिगड़ गया.
सपा के बागी विधायकों की पोल यूपी विधानसभा से आई एक तस्वीर ने भी खोल दिया था. तस्वीर में विधायक राकेश प्रताप सिंह, राकेश पांडे, अभय सिंह, मनोज पांडे, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी, महराजी प्रजापति और आशुतोष मौर्य खड़े दिखाई नजर आए. दावा किया गया कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सपा के विधायकों को क्रॉस वोटिंग कराने ले गए हैं.