UP Election 2022: सपा विधायक का विवादित बयान, ब्राह्मण-क्षत्रिय को कहा 'चोर', बोले- नहीं चाहिए इनके वोट
SP MLA Controversial Comment: सपा विधायक अबरार अहमद ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने ब्राह्मणों और क्षत्रिय जाति के लोगों को लेकर विवादित टिप्पणी की है.
Abrar Ahmed Controversial Remark: यूपी (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में जीत हासिल करने के लिए तमाम सियासी कई तरह की कोशिशें कर रहे हैं. ब्राह्मण वोट को लुभाने के लिए सत्ताधारी से लेकर विपक्षी दल प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं. एक तरफ सपा भी जहां अन्य दलों की तरह ब्राह्मण वोट को लुभाने की कोशिश कर रही है तो वहीं, सपा के ही एक विधायक ने ब्राह्मण और क्षत्रिय को लेकर विवादित बयान दे दिया है.
दरअसल, सपा विधायक अबरार अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो ब्राह्मण और क्षत्रिय जाति के मतदाताओं को 'चोट्टा' बोलते हुए सुने जा सकते हैं. अबरार अहमद ने वीडियो में कहा कि चुनाव जीतने के लिए उन्हें ब्राह्मणों और क्षत्रियों के वोट की जरूरत नहीं है. उनके बिना भी वह जीत सकते हैं. वीडियो में इसौली से सपा विधायक कह रहे हैं कि मुसलमान ही उनके वास्तविक वोटर्स हैं.
अनिल राजभर ने साधा निशाना
सपा विधायक के विवादित बयान के बाद सियासत गर्मा गई है. यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि ये सपा की मानसिकता को दर्शाता हैं. सपा हमेशा समाज को तोड़ने की राजनीति करती है और ये उनके विधायक के बोल से दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: