(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: सुभासपा में टूट पर बोले सपा विधायक अखिलेश यादव- 'जो हो रहा उसके लिए खुद ओपी राजभर जिम्मेदार'
Azamgarh News: सुभासपा में हुई टूट पर सपा विधायक अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सुभासपा में जो हो रहा है उसका एकमात्र कारण खुद ओमप्रकाश राजभर हैं.
Azamgarh News: सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar ) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. मऊ में सुभासपा को एक और बड़ा झटका लगा है. जहां जिला अध्यक्ष सहित 100 कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इस पर समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सुभासपा (SBSP) में जो हो रहा है उसका एकमात्र कारण खुद ओमप्रकाश राजभर हैं. वो मुद्दों पर बात नहीं करते और लगातार बीजेपी (BJP) के करीब होते जा रहे हैं.
ओम प्रकाश राजभर पर सपा का हमला
मुबारकपुर से सपा विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर, समाज की भावनाओं की कद्र नहीं करेंगे, ठोकर मारेंगे. अपने समाज के विकास और आर्थिक समृद्धि की बात नहीं करते हैं, राजनीति पर अपना साथी छोड़ते हैं तो समाज उनका साथ छोड़ जाता है. लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है. वो जो कमेंट करते हैं हमेशा मजाकिया नहीं होनी चाहिए, कभी मुद्दों पर बात नहीं करते हैं और बीजेपी के करीब होते जा रहे हैं.
बीजेपी की चुनावी तैयारियों पर कही ये बात
सपा विधायक से जब बीजेपी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सवाल किया गया कि यूपी के सीएम सभी जिलों में जाकर समीक्षा बैठक करते हैं और 2024 की तैयारी में लग गए हैं, तो इसका जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समीक्षा के पीछे की कहानी कुछ और है. जहां तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की बात है तो वो सरकार चलाने का काम कम करते हैं सिर्फ अपनी पार्टी का प्रचार करते हैं. रोजगारी, बेरोजगारी कानून व्यवस्था लाचारी चरम पर है. सरकार चलाने के बजाय जिलों का दौरा करते हैं वह कार्यों की समीक्षा क्या करेंगे.
उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में विकास का पैसा नहीं आया जब कोई विकास ही नहीं हो रहा है तो जिलों में समीक्षा किस बात की हो रही है. समीक्षा के पीछे कोई दूसरी कहानी है, जिसको बाबा जी बता सकते हैं. उनके दौरों से कुछ नहीं होने वाला है 2022 एक दौर था, यूपी के अंदर सपा बदलाव चाहती थी पार्टी सरकार बनाना चाहती थी.
ये भी पढ़ें-