Knpur News: लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई कल शनिवार (20 अप्रैल) को पनकी थाने में अपनी गिरफ्तारी देंगे. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि वह पनकी हनुमान मंदिर से थाने तक दंडवत होकर जाएंगे. सपा विधायक ने जारी पत्र में कानपुर पुलिस की तुलना अंग्रेजी हुकूमत से की है.


सपा विधायक ने अपने पत्र में बताया कि एफआईआर में यह भी उल्लेख है कि मेरे एक घंटे वहां रहने के दौरान तीन राजपत्रित अधिकारीयों को ड्यूटी छोड़ कर वहां आना पड़ा जिससे सरकारी कामकाज में फर्क पड़ा. मैं भी लोकसेवक हूं और अगर एक लोक सेवक से बात करने के लिए तीन लोकसेवक आ गए तो उससे सरकार के कार्य में बाघा कैसे पहुंची यह समझ पाना मेरी सोच से परे है. क्योंकि हम सब सरकार (कोई पार्टी नहीं) का ही काम करते हैं और ऐसे में मैं जनता के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा हूं और अगर मुझे कोई ऐसी बात लगती है जो की समाज एवं जनता के लिए ठीक नहीं है तो उसके विषय में अधिकारीयों से बात करना न सिर्फ मेरा अधिकार है अपितु कर्तव्य भी है. ऐसे में अगर किसी अधिकारी को आ कर मुझसे बात करनी पड़े और उसे सरकारी कार्य में बाधा माना जाए, जीवन में पहली बार ऐसा सुंदर अनुभव मुझे हुआ है. इस पर मैं कोई टिप्पड़ी भी नहीं कर पा रहा हूं.



सपा विधायक ने आगे लिखा कि प्रशासन को हमारा और हमारे साथियों का जमीन पर बैठ कर आन्दोलन करना बुरा लग रहा है, यह गांधी जी का दिखाया हुआ रास्ता है और गांधी जी ने कहा है है की जब लोकतंत्र में आपकी बात को अनसुना किया जाए और आपको लगे की आपकी बात जायज है तो हमेशा अपने आपको कष्ट देना है, आप जमीन पर बैठिए. नारेबाजी करिए और नारों के माध्यम से अपनी बात कहिए, क्योंकि जब धीमी आवाज में बात नहीं सुनी जाती है तो नारों की तेज आवाज हुक्मरानों के तेल पड़े हुए कानों में पहुंच जाती है.


बता दें कि सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ईद के दिन सपा नेता सम्राट विकास को छुड़वाने थाने पहुंचे थे. इस दौरान सपा विधायक अमिताभ बाजपेई की पनकी थाने में पुलिस से झड़प हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा समेत दो सौ लोगों पर केस दर्ज किया था.


UP Lok Sabha Election 2024: डॉक्टर एस टी हसन के नर्सिंग होम पर पहुंची पुलिस, लगे गंभीर आरोप, सपा सांसद ने कहा- करेंगे शिकायत